पेरिस, 16 दिसंबर (वार्ता) फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने मायोट द्वीप में शक्तिशाली चक्रवात ‘चिडो’ के आने के बाद सोमवार को आपातकालीन बैठक बुलाई है।
यहां सोमवार को जारी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, श्री मैक्रों स्थानीय समयानुसार शाम करीब छह बजे गृह मंत्रालय में हिंद महासागर के द्वीपों की स्थिति पर एक संकट बैठक की अध्यक्षता करेंगे। शक्तिशाली तूफान से इस क्षेत्र में भारी तबाही हुयी है।
वहीं, मायोट प्रीफेक्ट फ्रेंकोइस-ज़ेवियर बियुविले ने कहा, “मुझे लगता है कि शक्तिशाली तूफान में मरने वालों की संख्या सैकड़ों है और यह एक हजार के करीब पहुंच सकती है।”
बीएफएमटीवी ने रिपोर्ट के मुताबिक, ‘चिडो’, लगभग एक सदी में मायोट में आने वाला सबसे शक्तिशाली चक्रवात है, जिसने शनिवार को द्वीपों को तबाह कर दिया।