जबलपुर: भेड़ाघाट थानांतर्गत भडपुरा नई बस्ती में एक कोबरा ने वृद्ध को डंस लिया। जिन्हें तत्काल उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक वर्ष 2019 में मदन महल पहाड़ी से विस्थापित हुए कुछ परिवारों को भेड़ाघाट थानांतर्गत ग्राम तेवर से लगे भडपुरा नई बस्ती में जगह दी गई है जहां रहने वाले मोहम्मद अयूब खान 56 वर्ष बीती रात में तीन बजे निस्तारण के लिए उठे तो देखा कि पिंजरे में तोता फडफ़ड़ा रहा था।
अयूब खान ने पिंजरे को उठाया तभी वहां बैठे पांच फीट लंबे कोबरा नाग पर उनका दाहिना पैर पड़ गया, गुस्साए कोबरा ने लगातार चार बार उनके दाहिने पैर पर डंस लिया अयूब के चीखने पर परिजन उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए जहां अयूब को एम आई सी यू वार्ड में भर्ती किया गया है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। यहां परिजनों ने तोते को जंगल में छोड़ दिया, और घर में सांप होने की शंका के चलते सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे को सूचना दी गई जिन्होंने मौके पर पहुंचकर मकान का ताला खुलवाकर दो घंटे तक सर्प की खोजबीन की लेकिन सर्प नहीं मिला। श्री दुबे ने परिजनों को घर में काली फिनायल का छिडक़ाव करने और रात में सतर्क रहने की सलाह दी है। सर्प के दिखाई देते ही तत्काल सूचना देने को कहा है।
गेट में फंसा था धामन सांप
तिलवारा थानांतर्गत बरगी हिल्स दुर्गा मंदिर के पास एक सूने मकान के गेट में एक आठ फीट लंबा सांप फंसा देखकर वहां लोगों में हडक़ंप मच गया दोपहर दो बजे स्थानीय आशीष मिश्रा की सूचना पर पहुंचे सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे ने रैस्क्यू करते हुए सांप को गेट से निकाल कर जंगल में छोड़ दिया। पकड़ा गया सांप धामन प्रजाति का है जो कि जहरीला नहीं होता।