इंदौर: विजय नगर थाने क्षेत्र में रहने वाले एक फरियादी से 66 हजार 999 रुपए की ठगी का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरु की है.विजयनगर थाने में पदस्थ सब उपनिरीक्षक किशोर खेडकर ने बताया कि विजय नगर में रहने वाली 36 वर्षीय कविता पति श्यामराव सालुंके ने धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उनके बैंक खाते से 66,999 की राशि ठग ली गई।
कविता ने पुलिस को बताया कि उसे शाम को अनजान नम्बर से वाट्सएप पर हाय का मैसेज आया. एवं मोबाईल पर कॉल करने वाले व्यक्ति ने मुझसे कहा कि आपके पति श्याम राव सालुंके के खाते में 13 हजार रुपए जमा करना है, लेकिन किसी कारण से वह राशि आपके पति के खाते में जमा नहीं हो रही है तो आपके खाते में उक्त राशि जमा करना है, इसके ठीक बाद उसी नम्बर से टेक्ट मैसेज आया, जिसमें लिखा था कि आपके खाते में 10 हजार और और 30 हजार रुपए क्रेडिट हुए है इस तरह मेरे खाते से 66 हजार 999 रुपए धोखाधडी पूर्वक आरोपी ने निकाल लिए. पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्जकर जांच शुरु की.