विद्युत के दक्षतापूर्वक उपयोग से ही ऊर्जा संरक्षण में मिलेगी मदद

*ऊर्जा संरक्षण दिवस पर एम.पी. ट्रांसको के एम.डी. इंजी. सुनील तिवारी:-*

*रीवा में मनाया जा रहा है ऊर्जा संरक्षण सप्ताह*

 

रीवा नवभारत

राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर रीवा के साथ पूरे प्रदेश में मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ऊर्जा संरक्षण सप्ताह का आयोजन कर रही है। इस अवसर पर एमपी ट्रांसको के रीवा स्थित कार्यालय सहित प्रदेश के सभी ट्रांसमिशन लाइन मेंटेनेंस उपसंभागों,416 सबस्टेशनों , मैदानी कार्यालयों में प्रबंध संचालक इंजीनियर सुनील तिवारी के संदेश का वाचन किया गया और सप्ताह भर ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूक करने गतिविधियां आयोजित की गई है। रीवा में 132 के व्ही सबस्टेशन रीवा में कार्यपालन अभियंता श्री अभय सक्सेना , सहायक अभियंता श्री अजय चौरसिया सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

अपने संदेश में प्रबंध संचालक ने आव्हान किया कि सभी विद्युत का उचित और दक्षतापूर्वक उपयोग करें ताकि ऊर्जा संरक्षण में मदद मिल सकें । उन्होंने कहा कि म.प्र. पावर ट्रांसमिशन कंपनी विद्युत क्षेत्र में सतत विकास लक्ष्य को प्राथमिकता देने के प्रति संवेदनशील और गंभीर है।

इस कारण हर वर्ष ऊर्जा की खपत को कम करने के उद्देश्य से अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुये एम.पी. ट्रांसको विभिन्न कार्यशालाओं ,वेबीनारों ,आकाशवाणी, सोशलमीडिया प्लेटफार्म में जन सामान्य के लिए अपील ,बैनर, स्टीकर से ऊर्जा बचत के उपायों का प्रचार सहित विभिन्न प्रतियोगिताओ के द्वारा स्कूलों कॉलेजों और शासकीय -अशासकीय कार्यालयों में भी ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूकता के लिये अभियान संचालित करती है।

प्रबंध संचालक ने अपने संदेश में कहा कि एम.पी. ट्रांसको ने मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग द्वारा 2023-24 के लिये पारेषण हानि के अधिकतम लक्ष्य 2.76 प्रतिशत के मुकाबले 2.61 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर ऊर्जा संरक्षण के प्रति एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। उल्लेखनीय है कि 0.1 प्रतिशत पारेषण हानि कम करने पर लगभग 950 लाख यूनिट ऊर्जा बचत होती है।

Next Post

गोविंद यादव भाजपा जटाशंकर मंडल अध्यक्ष बने 

Sun Dec 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत बागली। देवास जिले में कुछ मंडलों को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी द्वारा अधिकतर मंडल अध्यक्षों की सूची जारी कर दी गई है। जिले का प्रतिष्ठित जटाशंकर मंडल हमेशा की तरह इस बार भी निर्विवादित रहा और […]

You May Like

मनोरंजन