सिंध नदी में कूदी महिला, पुलिस ने गोताखाेरों की मदद से शव निकलवाया

भिंड: रौन थाना क्षेत्र के मेहदा पुल से एक महिला सिंध नदी में कूद गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की सर्चिंग की। गोताखोरों की मदद से शव को नदी से बाहर निकलवाया। महिला की उम्र करीब 50 साल है।रौन थाना प्रभारी आशुतोष शर्मा ने बताया कि महिला को पहले मेहदा गांव के पास पुल पर टहलते हुए देखा गया था। कुछ देर बाद उसने अचानक नदी में छलांग लगा दी। आसपास मौजूद लोगों ने खबर दी। पुलिस ने गांव से गोताखोर बुलाकर नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया।

काफी मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर लाया गया। महिला ने लाल साड़ी और गर्म कपड़े पहन रखे थे। उसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आत्महत्या के कारणों और मृतका के परिजनों का पता लगाने में जुटी है।पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के पीछे के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पहचान के बाद ही हो पाएगा।

Next Post

पवन की बदौलत तेलुगू टाइटंस ने गुजरात जाएंट्स को हराकर प्लेआफ की उम्मीदों को जिंदा रखा

Sun Dec 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पुणे, (वार्ता) हाई फ्लायर पवन सहरावत (12) के दमदार प्रदर्शन की बदौलत तेलुगू टाइटंस ने बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में शनिवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के सीजन के 111वें मैच में गुजरात जाएंट्स […]

You May Like