मुरैना, 20 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आरक्षण को लेकर न्यायलय द्वारा पारित निर्णय के विरोध में कथित विभिन्न संगठनों द्वारा आगामी 21 अगस्त को देशव्यापी आंदोलन के आव्हान को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस और जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं।
पुलिस प्रशासन की ओर से जारी आज विज्ञप्ति में बताया गया है कि पुलिस प्रशासन ने जिला मुख्यालय सहित सभी पुलिस थानों में आंदोलन को देखते हुए विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों से चर्चा की गई। पदाधिकारियों ने पुलिस अधिकारियों को आश्वासन दिया कि वे कानून के दायरे में रहकर शांतिपूर्वक आंदोलन में शामिल होंगे।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि अनुभाग स्तर पर भी इसी तरह से संगठनों से आंदोलन में शांतिपूर्वक तरीके से भाग लेने के लिए उन्हें आश्वस्त किया गया है।