नयी दिल्ली 13 दिसंबर (वार्ता) वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने फोन करके ऋण दिलाने के आरोपों को पूरी तरह से निराधार बताते हुए शुक्रवार को कहा कि मोदी सरकार में यह संभव ही नहीं है बल्कि पिछले 10 वर्षों में बैंकिंग तंत्र को मजबूत बनाया गया है।
श्री चौधरी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपने दोस्तों को बैंकों से ऋण दिलाने के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि मोदी सरकार में यह संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि श्री गांधी जो बोलते हैंख् उनकी बाते ध्यान देने योग्य भी नहीं है। उन्होंने कहा कि 10 वर्षों में भारतीय बैंकिंग तंत्र बहुत मजबूत हुआ है और किसी भी व्यक्ति को फोन करके ऋण देने के लिए नहीं कहा गया है।
माल एवं सेवा कर (जीसीटी) को लेकर अक्सर लगाए जा रहे आरोपों पर वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि अब तक जीएसटी परिषद में अधिकांश निर्णय सर्वसम्मति से लिए लिए गए हैं। परिषद में सभी राज्यों के वित्त मंत्री शामिल हैं इसलिए मोदी सरकार पर लगाना पूरी तरह निराधार है। केंद्र सरकार इस संबंध में निर्णय नहीं ले सकती है।