जमींदोज हो चुकी एम्पायर टाकीज व उससे लगी संपत्ति से जुड़ा मामला
जबलपुर। मप्र हाईकोर्ट के जस्टिस विवेक अग्रवाल की एकलपीठ ने अभिनेता स्व. प्रेमनाथ के पुत्र प्रेम किशन मल्होत्रा उर्फ मोंटी की याचिका पर सुनवाई फरवरी के दूसरे सप्ताह तक के लिए मुल्तवी कर दी है।
दरअसल मामला जबलपुर के कैंट क्षेत्र में जमींदोज हो चुकी एम्पायर टाकीज व उससे लगी संपत्ति के विवाद से जुड़ा है। अपने दौर के मशहूर अभिनेता प्रेमनाथ को आवंटित जमीन पर वर्ष 1952 में बना एम्पायर थिएटर खंडहर हो चुका था। दो दशक से बंद पड़े इस थिएटर को प्रशासन ने सात अगस्त 2024 को बुल्डोजर से गिरा दिया था। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता अमित सिंह ने पक्ष रखते हुए न्यायालय को बताया कि उक्त मामले में वरिष्ठ अधिवक्ता को पक्ष रखना है। वे शहर से बाहर हैं, इसलिए सुनवाई बढ़ दी जाए। आवेदक की ओर से किये गये आवेदन को स्वीकार करते हुए न्यायालय ने मामले की सुनवाई मुल्तवी कर दी।