5, 108 बच्चों ने किया सामूहिक गीता पाठ
अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
महाकाल मंदिर में गीता के 18 अध्याय पढ़कर यज्ञ में आहुति दी गई
नवभारत न्यूज़
उज्जैन. भगवान श्री कृष्ण की शिक्षास्थली उज्जैन में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के अंतर्गत बुधवार को गीता का सामूहिक पाठ किया गया, जिसमें संस्कृत विद्यालय के बटुक सभी विद्यार्थीगण आचार्यगण से लेकर अन्य लोगों ने सामूहिक पाठ प्रारंभ किया तो यह दृश्य बड़ा है विहंगम सदृश हुआ. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी शामिल हुए.
गीता महोत्सव के चौथे दिन गीता पाठ करने के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं और संस्कृत महाविद्यालय से लेकर आचार्यगण ने एक स्वर में श्रीमद् भागवत गीता का पाठ करते हुए रिकॉर्ड स्थापित कर दिया. इस आयोजन में स्वामी रंगनाथाचार्य महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी शांति स्वरूपानंद महाराज, संभाग आयुक्त संजय गुप्ता, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, विक्रमादित्य शोध पीठ के निदेशक राम तिवारी, विक्रम विद्यालय कार्यपरिषद सदस्य राजेश सिंह कुशवाहा, पुरातत्ववेत्ता रमन सोलंकी, कवि और कार्यक्रम के सूत्रधार दिनेश दिग्गज, संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति विजय कुमार सीजी समेत अनेक अतिथि उपस्थित रहे. वहीं, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी बुधवार की शाम उज्जैन पहुंचे और अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के समापन समारोह में भाग लिया। मुख्यमंत्री की उपस्थिति में सारस्वत उद्बोधन हुआ, साथ ही मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा ने अपनी स्पीच दी.
सीएम ने किया रथ का लोकार्पण
श्रीमद् भागवत गीता का संदेश उज्जैन से जन-जन तक फैलाने के लिए इस्कॉन मंदिर द्वारा एक रथ तैयार किया गया, जिसका लोकार्पण मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा किया गया. साथ ही भगवान श्री कृष्ण-बलराम और सांदीपनि ऋषि के नाम बनाये गए इस रथ में सभी की प्रतिमाएं भी स्थापित की गई थी. यहां पर मुख्यमंत्री ने रथ पर महा आरती की.
प्रदर्शनी का अवलोकन
सुदर्शन चक्र की संगीत मय यात्रा और श्री कृष्णा गाथा की प्रस्तुति भी मुख्यमंत्री डॉ यादव द्वारा देखी गई व चित्र मय प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। 1 वर्ष पूर्व ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गीता जयंती मनाने का निर्णय लिया था और इसके लिए इस्कॉन मंदिर के पीआरओ पंडित राघवदास से लेकर विक्रम शोध पीठ के निदेशक श्री राम तिवारी को तैयारी करने की बात कही थी।
पुस्तकों का विमोचन
शिक्षा प्रतियोगिताओं के अंतर्गत पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम ने गणेश गीता, श्रीराम गीता, देवी गीता, शिव गीता, भारतीय ज्ञान परंपरा विविध आयाम, समय का भारतीयकरण जैसी पुस्तकों समेत श्रीमद् भागवत गीतापाठ पर आधारित वीडियो का लोकार्पण किया.
महाकाल मंदिर में हवन पूजन
अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव पर महाकाल मंदिर में भी हवन पूजन का आयोजन किया गया, जिसमें कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ शामिल हुए. गीता के 18 अध्यायों के वाचन के साथ यज्ञ में आहुति दी गई.