मझौली में 8.5 करोड़ का बनेगा अस्पताल भवन

० विधायक ने स्थल का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश

नवभारत न्यूज

मझौली 27 जून। विगत 24 जून को धौंहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने मझौली मंडल अध्यक्ष प्रवीण तिवारी एवं अन्य पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं के साथ मझौली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया एवं सिविल अस्पताल निर्माण के लिए चयनित भूमि स्थल का निरीक्षण किया।

इस दौरान पाया गया कि नए सिविल अस्पताल भवन निर्माण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पुराने भवन को डिस्मेंटल करना पड़ सकता है। इसके लिए अधिकारियों के साथ बैठक कर नए भवन निर्माण के समय स्वास्थ्य सेवा संचालन की भवन व्यवस्था के लिए चर्चा करते हुए एसडीएम मझौली आर.पी. त्रिपाठी तथा बीएमओ को उपयुक्त व्यवस्था बनाए जाने जिम्मेदारी सौंपी गई। जानकारी देते हुए बताया कि सीधी जिले में मझौली उपखंड मे सिविल हॉस्पिटल बनाए जाने की शासन स्तर से स्वीकृत प्रदान हो चुकी है जिसके लिए 8.5 करोड़ की राशि भी स्वीकृत की जा चुकी है जल्द ही टेंडर लगने वाला है। राजस्व अमले एसडीएम मझौली एवं तहसीलदार मझौली वृत जोबा को कहा गया है कि टेंडर लगने से पूर्व अस्पताल की भूमि जहां पर सिविल अस्पताल भवन निर्माण कराया जाना है। विधिवत सीमांकन कराकर चिन्हित कर लिया जाए ताकि निर्माण के समय किसी तरह की समस्या उत्पन्न ना हो। इस दौरान विधायक कुंवर सिंह टेकाम के साथ मंडल अध्यक्ष मझौली प्रवीण तिवारी, जिला मंत्री अखिलेश पाण्डेय, एसडीएम मझौली आर.पी. त्रिपाठी, तहसीलदार मझौली वृत जोबा बाल्मिक साकेत, बीएमओ डॉ.पी.एल.सागर के साथ अन्य स्वास्थ्य स्टाफ एवं भाजपा के वरिष्ठ व कनिष्ठ नेता कार्यकर्ता शामिल रहे।

०००००००००००००००

Next Post

कैडेट्स ने रिहर्सल की, एयर वाइस मार्शल नारायणा आएंगे

Thu Jun 27 , 2024
ग्वालियर। राष्ट्रीय कैडेट कोर महिला अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी में 29 जून को आयोजित हो रही दीक्षांत परेड के लिए गुरूवार को फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल की गई। कमांडेंट ब्रिगेडियर जितेन्द्र शर्मा ने ओटीए के प्री कमीशन कोर्स में शामिल 126 प्रशिक्षणार्थियों की परेड की समीक्षा की। मुख्य समारोह में एयर […]

You May Like