भोपाल, 11 दिसंबर (वार्ता) पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) के भोपाल रेल मंडल ने नवंबर माह में अनुचित तरीके से यात्रा करने वाले यात्रियों से तीन करोड़ 23 लाख रुपए से अधिक राशि का राजस्व अर्जित किया है।
भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता ने बताया कि भोपाल रेल मंडल में 01 नवंबर से 30 नवंबर तक टिकट जांच के दौरान बिना टिकट, अनुचित टिकट और बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों की सघन जांच की गई। इस दौरान अनुचित तरीके से यात्रा करने के 53 हजार 807 मामले पकड़ कर तीन करोड़ 23 लाख रुपए से अधिक राशि का राजस्व अर्जित किया गया।
उन्होंने बताया कि टिकट जाँच के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के 25,163 मामले पकड़े गए, जिनसे किराया और जुर्माना सहित एक करोड़ 80 लाख 49 हजार रुपए से अधिक की राशि वसूल की गई। अनियमित टिकट यात्रियों के 28,509 मामले पकड़े गए, जिनसे किराया और जुर्माना सहित 1 करोड़ 42 लाख 50 हजार रुपए से अधिक राशि वसूल की गई। इसी प्रकार बिना बुक कराए सामान के साथ यात्रा करने के 135 मामले पकड़े गए, जिनसे रुपये 31 हजार से अधिक रुपए वसूले गए।