स्टेशन पर युवक का मोबाइल झपटकर भागा बदमाश 

24 घंटे में आधा दर्जन यात्रियों के मोबाइल-सामान चोरी

भोपाल, 11 दिसंबर. राजधानी भोपाल से गुजरने वाली यात्री ट्रेनों में लूटपाट और चोरी की सिलसिला जारी है. इंदौर पटना एक्सप्रेस में सवार एक युवक के मोबाइल फोन झीनकर बदमाश भाग निकला. घटना के समय ट्रेन संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी. इधर पिछले चौबीस घंटों के दौरान करीब आधा दर्जन यात्रियों के मोबाइल फोन और अन्य सामान चोरी चला गया. जानकारी के अनुसार मूलत: केरला का रहने वाला श्रीजीत एएस (22) फिलहाल इंदौर में रहता है. पिछले दिनों वह इंदौर पटना एक्सप्रेस में बैठकर वाराणसी जा रहा था. श्रीजीत कोच के गेट पर बैठकर मोबाइल चल रहा था. संत हिरदाराम नगर स्टेशन से ट्रेन जैसे ही चलने लगी, वैसे ही एक बदमाश ने उसके हाथ पर झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लिया. लूटे गए मोबाइल की कीमत 10 हजार रुपये बताई गई है. इसी प्रकार नागपुर निवासी मधु टेंभुर्णीकर (42) का तिरुपति स्पेशल ट्रेन से एक बैग चोरी चला गया. चोरी गए बैग में एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, क्रेडिट कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, आरसी बुक, मतदान कार्ड, नकदी, कपड़े समेत अन्य सामान रखा हुआ था. वह उज्जैन से नागपुर की यात्रा कर रही थी, तभी भोपाल स्टेशन पर किसी ने बैग चोरी कर लिया. इसी प्रकार मेरठ उत्तर प्रदेश निवासी विलास कुमार केरला एक्सप्रेस में नई दिल्ली से तिरुपति की यात्रा कर रहे थे. भोपाल स्टेशन पर किसी ने उनका बैग चोरी कर लिया. बैग में नगदी और कपड़े समेत करीब 27 हजार का सामान रखा था.

जेब से 32 हजार का मोबाइल चोरी

रेहटी जिला सीहोर निवासी अभिषेक ठाकुर पंचवेली एक्सप्रेस के जनरल कोच में मक्सी से औबेदुल्लागंज की यात्रा कर रहे थे. भोपाल स्टेशन से ट्रेन चलने के बाद उन्होंने देखा तो जेब में रखा 32 हजार रुपये कीमत का मोबाइल फोन चोरी हो चुका था. इसी प्रकार जयपुर एक्सप्रेस में नागपुर की यात्रा कर रही नेहा वेदी का लेडीज पर्स चोरी हो गया. पर्स में 7 हजार रुपये नकदी और अन्य सामान रखा हुआ था.

बुजुर्ग की जेब से उड़ाया मोबाइल

महाराष्ट्र निवासी अमनजोत सिंह (67) गरीबरथ एक्सप्रेस से दिल्ली से भोपाल आए थे. ट्रेन से उतरने के बाद उन्होंने नई बिल्डिंग के पास अपना बैग जमीन पर रखा. इसी दौरान किसी ने उनकी जेब में रखा 14 हजार रुपये कीमत का मोबाइल फोन और आई कार्ड चोरी कर लिया. इसी प्रकार छतरपुर निवासी अनूप कुशवाह अपनी पत्नी को रिसीव करने के लिए भोपाल स्टेशन पहुंचा था. प्लेटफार्म क्रमांक 5 पर वह ट्रेन के आने का इंतजार करने लगा, तभी किसी ने जेब में रखा 17 हजार रुपए कीमत का मोबाइल चोरी कर लिया.

Next Post

पति से प्रताडि़त होकर महिला ने लगाई थी फांसी 

Wed Dec 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 11 दिसंबर. ईंटखेड़ी इलाके में फांसी लगाकर खुदकुशी करने वाली एक नवविवाहिता के मामले में पुलिस ने पति के खिलाफ प्रताडि़त करने का मामला दर्ज किया है. मर्ग जांच के दौरान मायके वालों ने पति पर […]

You May Like