भोपाल, 11 दिसंबर. ईंटखेड़ी इलाके में फांसी लगाकर खुदकुशी करने वाली एक नवविवाहिता के मामले में पुलिस ने पति के खिलाफ प्रताडि़त करने का मामला दर्ज किया है. मर्ग जांच के दौरान मायके वालों ने पति पर दहेज को लेकर प्रताडि़त करने के आरोप लगाए थे. महिला ने अपने बच्चे के जन्मदिन से एक दिन पहले खुदकुशी कर ली थी. जानकारी के अनुसार अंगूबाई अहिरवार (25) दोराहा जिला सीहोर की रहने वाली थी. करीब ढाई साल पहले उसकी शादी ग्राम बरखेड़ी हज्जाम में रहने वाले जितेंद्र अहिरवार से हुई थी. जितेंद्र खेती किसानी करता है, जबकि उसका बड़ा भाई गांव का चौकीदार है. बीती तीस नवंबर को दोनों भाई काम से बाहर थे, जबकि घर पर अंगूरीबाई अपनी सास और एक साल के बच्चे के साथ थी. शाम को सास की नजर पड़ी तो अंगूरी फांसी के फंदे पर लटकी मिली. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी. मामला नवविवाहिता से जुड़ा होने के कारण जांच एसडीओपी द्वारा की गई थी. मायके वालों के बयान के बाद पुलिस ने महिला के पति जितेंद्र अहिरवार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
You May Like
-
3 months ago
पूजा हेगड़े ने सिम्मा 2024 में किया परफार्म
-
3 months ago
यादव के केंद्रीय मंत्री शाह से भेंट
-
8 months ago
31 नाकों के माध्यम से वाहनों की हो रही कड़ी निगरानी