सामाजिक समरसता की मिसाल पेश कर गोगा देव की पवित्र छड़ी का किया पूजन माहेश्वरी परिवार ने

कुक्षी। सामाजिक समरसता की मिसाल पेश करते हुए नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं आयकर सलाहकार प्रहलाद महेश्वरी ने अपने परिजनों के साथ वीर गोगा देव की पवित्र छड़ी का पूजन अर्चन किया|
श्री महेश्वरी परिवार ने वाल्मीकि समाज को छड़ी पूजन लिए घर पधारने निमंत्रण दिया जिन्हे वाल्मीकि समाजजनों ने स्वीकार कर ढोल बाजे के साथ पवित्र छड़ी लेकर नगर के भैरव नगर स्थित प्रहलाद महेश्वरी के निवास पहुंचे जहां बड़े आत्मीय भाव से वाल्मिकी समाज के पधारे युवाओ का मोती की माला व अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया | इस मौके पर
अशोक भक्तजी द्वारा विधि विधान के साथ पवित्र छड़ी का पुनीत माहेश्वरी एंव श्रीमति नीलम माहेश्वरी द्वारा पूजा अर्चना कर आरती कर महाप्रसादी का वितरण किया गया इस अवसर पर पप्पू जी सोनी,अतुल जैन, धनराज जी कसेरा, , हरिश रेवड़ीया, दिनेश पाटीदार, संजय सिर्वी, युवराज सेप्टा, पुनम कसेरा, आदेश सोनी, धर्मेंद्र सोलंकी, ललित व्यास, जयदीप गुंजाल,जितेन्द्र गुप्ता, राजेन्द्र रेवाल,संदीप ,राजेश गुप्ता,सुनिल पाटीदार,मोनेश जैन, प्रयास भायल, आदि नगर के गणमान्य जन उपस्थित थे|इसके पूर्व पोरवाड़ समाज अध्यक्ष उत्सवलाल गुप्ता, विनोद गुप्ता, संतोष गुप्ता के नेतृत्व में दाताहरी मंदिर में पवित्र छड़ी पूजन कर वाल्मीकि समाजजनों का अभिनन्दन किया था।

Next Post

भगवान श्रीकृष्ण का जीवन चरित्र अनुकरणीय है: उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल

Mon Aug 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल बसामन मामा गौवंश वन्य विहार में आयोजित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में हुए शामिल बसामन मामा गौवंश वन्य विहार में रही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम रीवा, 26 अगस्त, योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम […]

You May Like