सक्षम ने किया नेत्रदान पखवाड़े का आयोजन

ग्वालियर। नेत्रदान पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों की स्टाफ नर्सों को अंधत्व के कारणों एवं नेत्रदान के बारे जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में सक्षम संस्था के अध्यक्ष डॉ.सुनील बुचके, कार्यक्रम संयोजक पूर्व सेना अधिकारी मनोज पांडे, मुख्य कार्यक्रम संयोजक स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिता श्रीवास्तव, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ.राजकुमार साहू, हेल्प एज संस्था के वेणु गोपाल, सिद्धार्थ सोनी, राहुल श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

अध्यक्ष डॉ सुनील बुचके ने अपने संबोधन में नेत्रदान पखवाड़े का महत्व और समाज में जागरूकता की आवश्यकता के संबंध में बताया।

सभी पेरामेडिकल नर्सिंग स्टाफ का क्या योगदान हो सकता है इस पर चर्चा की। किसी भी व्यक्ति की आंखों का दान उसके परिवार की सहमति से ही हो सकता है एवं यह भी बताया कि किस प्रकार से आँखों को सुरक्षित रखना है। एक व्यक्ति के नेत्रदान से चार लोगों को फायदा हो सकता हैं।कॉर्निया अंधत्व निवारण में किस तरह से हम सभी को आगे आना चाहिए इस विषय पर अपने उद्बोधन द्वारा प्रकाश डाला।

Next Post

धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन का पंजीयन 19 सितम्बर से

Fri Sep 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 06 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन के लिये किसान पंजीयन प्रक्रिया का निर्धारण कर दिया गया है। किसान 19 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक […]

You May Like