नवभारत न्यूज
सिंगरौली 15 जुलाई। जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले लोगों पर नकेल कसते हुए बरगवां पुलिस ने बाल अपचारी को पकड़ा था। जिसके पास से 70 हजार की हेरोइन बरामद हुई थी। इस मामले में दो फरार आरोपियों की तलाश पुलिस लंबे समय से कर रही थी। जिसे आज गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार 30 मार्च को बरगवां पुलिस ने थाना क्षेत्र के ग्राम बहरवा टोला में रेड कार्यवाही कर 70 हजार कीमत की स्मैक हेरोइन बरामद की थी। वहीं इस मामले में एक बाल अपचारी भी पुलिस की गिरफ्त में आया था। इस मामले में घटना का मुख्य आरोपी समेत अन्य आरोपी फरार होने में सफल हो गए थे। जिसकी तलाश पुलिस लंबे समय से कर रही थी। सोमवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी योगेश साकेत एवं कमलेश उर्फ लकी साकेत को बरहवा टोला से गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपी धारा 8, 21, 22 एवं 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत वांछित थे और इन पर पाँच- पाँच हजार का इनाम भी घोषित था। दोनों को आज पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा के साथ सहायक उपनिरीक्षक अजीत सिंह चंदेल, प्रआर सचिन सिंह, अनूप मिश्रा, आर विकेश एवं पुष्पराज सिंह की अहम भूमिका रही।