भोपाल, 10 अक्टूबर. कमला नगर में रहने वाली एक नवविवाहिता ने घर में फांसी लगा ली. परिजन उसे फंदे से उतारकर इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका के पास एक सुसाइड मिला है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस के मुताबिक खुशी धाकड़ पत्नी शुभम धाकड़ (22) नया बसेरा में रहती थी और गृहणी थी. उसका पति ड्रायवरी करता है. बुधवार को खुशी अपने मासूम बच्चे और ससुर के साथ घर पर थी, जबकि पति काम पर गया था. शाम करीब छह बजे पति घर पहुंचा तो खुशी अपने कमरे में फांसी के फंदे पर लटकी मिली. परिजनों ने उसे तत्काल ही फंदे से उतारकर इलाज के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया. अस्पताल से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया और लाश परिजनों को सौंप दी है. कमरे की तलाशी में पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है कि मैं आपसे पहुत प्यार करती हूं, इसके बाद भी आप मुझे गलत समझते हैं. आगे लिखा है कि बेटे को अच्छा इंसान बनाना. पुलिस ने नोट जब्त कर लिया है.
000000000
कुएं से बरामद हुई किशोर की लाश
भोपाल, 10 अक्टूबर. बैरसिया इलाके में एक किशोर की कुएं में डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. पुलिस के मुताबिक बिलाल सब्बू (15) ग्राम गोंडीपुरा बैरसिया का रहने वाला था. उसके पिता अब्दुल सलाम ने पुलिस को बताया कि गांव में उनका मकान और कुछ ही दूरी पर खेत है. खेत पर एक पक्का कुआं है, जिसमेें नीचे उतरने के लिए लोहे के सरिए की एंगल लगी है. बिलाल अक्सर इसी कुएं पर नहाने के लिए आता था. बुधवार सुबह करीब ग्यारह बजे वह घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा. परिजन खेत पर पहुंचे तो उसके कपड़े और चप्पल पास ही रखे मिले. अनहोनी की आशंका के चलते कुएं की सर्चिंग कराई गई तो अंदर बिलाल की लाश मिली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
000000000
युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
भोपाल, 10 अक्टूबर. कोलोर इलाके में रहने वाले एक युवक ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना के समय पत्नी मायके गई हुई थी. बहनोर्ई का फोन रिसीव नहीं हुआ तो उन्होंने पड़ोसी को घर जाकर देखने का बोला था, जिसके बाद फांसी लगाने का खुलासा हुआ. पुलिस के मुताबिक सौरभ खेवरिया (33) बांसखेड़ी कोलार रोड पर रहता था और प्रायवेट काम करता था. पिछले दिनों पत्नी अपनी तीन साल की बच्ची को लेकर मायके चली गई थी. बुधवार को दोपहर में बहनोई ने फोन लगाया तो सौरभ ने फोन रिसीव नहीं किया. परेशान होकर उन्होंने पड़ोस में रहेन वाले रामकृष्ण को घर जाकर देखने का बोला. वह घर पहुंचा तो सौरभ फांसी के फंदे पर लटका दिखा. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया और लाश परिजनों को सौंप दी. जांच के बाद ही फांसी लगाने के कारणों का खुलासा हो पाएगा.