भारतीय तटरक्षक बल ने 79 नाविकों के साथ दो बंगलादेशी मछली पकड़ने वाले ट्रॉलर को पकड़ा

ढाका, 11 दिसंबर (वार्ता) भारतीय तटरक्षक बल ने भारत-बंगलादेश के बीच समुद्री सीमा के पास 79 नाविकों के साथ दो बंगलादेशी मछली पकड़ने वाले ट्रॉलर को पकड़ लिया है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट में मंगलवार को प्राप्त हुई।

द ढाका ट्रिब्यून के अनुसार, ट्रॉलर मालिकों और जहाजरानी विभाग के अनुसार, यह घटना खुलना के हिरोन पॉइंट इलाके में सोमवार दोपहर हुई।

जब्त किए गए ट्रॉलरों की पहचान चैटोग्राम के सी एंड ए एग्रो लिमिटेड के स्वामित्व वाले एफवी मेघना-5 और एसआर फिशिंग के स्वामित्व वाले एफवी लैला-2 के रूप में हुई है।

अंसारुल हक, परिचालन प्रबंधक, सी एंड ए एग्रो लिमिटेड ने कहा: “एफवी मेघना-5 और एफवी लैला-2 खुलना बेल्ट के हिरोन पॉइंट क्षेत्र में गहरे समुद्र में मछली पकड़ने में लगे हुए थे। सोमवार सुबह लगभग 11 बजे, दोनों जहाजों को भारतीय तटरक्षक बल ने जब्त कर लिया। बाद में, हम नाविकों के साथ संपर्क करने में कामयाब रहे और उन्होंने हमें सूचित किया कि ओडिशा पहुंचने में एक या दो घंटे और लगेंगे।”

अंसारुल हक ने आगे कहा कि एफवी मेघना-5 में चालक दल और मछुआरों सहित 37 लोग सवार थे, जबकि एफवी लैला-2 में 42 लोग सवार थे। चालक दल से सोमवार रात और मंगलवार सुबह संपर्क किया गया, और उन्होंने अच्छी स्थिति में होने की सूचना दी।

जहाजरानी विभाग के प्रबंध निदेशक कमोडोर मोहम्मद मकसूद आलम ने कहा कि “दोनों जहाजों को भारतीय जल सीमा के पास जब्त किया गया है। बंगलादेश तटरक्षक बल और अन्य सरकारी एजेंसियां ​​भारतीय अधिकारियों के संपर्क में हैं और हम स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं।”

Next Post

बीईओ ने लंबित अनुग्रह राशि का किया भुगतान

Wed Dec 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email विवादित पूर्व बीईओ ने साल भर से लटकाया था अनुग्रह राशि का भुगतान सिंगरौली:घोटालेबाज बीईओ अभी जेल में बन्द है। बीईओ बैढ़न का प्रभार व्याख्याता प्रभाकर दुबे को सौंपा गया है। जहां उन्होंने करीब एक साल के […]

You May Like