उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीयत इस बात से ही समझी जा सकती है कि उनके नेता अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा आयोजन का न्यौता अस्वीकार कर देते हैं, जबकि उस आयोजन में मुस्लिम समुदाय के लोग भी शामिल हुए थे। उनका कहना है कि अब देश की जनता भी कांग्रेस की असलियत जान चुकी है और इस चुनाव में इसका पूरी तरह अहसास कांग्रेस को हो जाएगा।रोड शो के दौरान श्री यादव ने प्रधानमंत्री के नाम पर जनता से वोट मांगे। रोड शो के समापन पर मुख्यमंत्री सहज अंदाज में भीषण गर्मी के बीच एक गन्ने के ठेले वाले के पास पहुंचे और वहां गन्ने के रस का पान किया।
इसके पहले डॉ यादव ने सोहागपुर की चुनावी सभा में कहा कि नर्मदापुरम जिला दिवंगत माखनलाल चतुर्वेदी का जन्मस्थान है और उनकी देशप्रेम से ओतप्रोत रचनाएं सभी को प्रेरित करती हैं। यहां भी उन्होंने कांग्रेस और उसके नेताओं को निशाने पर लिया और प्रधानमंत्री श्री मोदी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि इक्कीसवीं सदी श्री मोदी के नेतृत्व में भारत की ही होगी। इसके साथ ही उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की कि वे केंद्र में श्री मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार भी भारी बहुमत के साथ सरकार बनवाएं।