सीआरपीएफ के शहीद जवान के परिजनों को मिलेंगे 30 लाख रुपये

रायपुर: चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा क्षेत्र में निर्वाचन कार्य में नियोजित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शहीद आरक्षी देवेन्द्र कुमार के परिजनों को छत्तीसगढ़ राज्य प्रतिकर नियमानुसार 30 लाख रुपए की अनुग्रह राशि की स्वीकृति प्रदान की जा रही है।वहीं निर्वाचन ड्यूटी के दौरान घायल सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट मनु एचसी को 15 लाख रुपए की अनुग्रह राशि की स्वीकृति दी जा रही है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार निर्वाचन कार्य हेतु नियोजित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सुरक्षा बलों के जवानों के निर्वाचन कर्तव्य के दौरान मृत्यु अथवा घायल होने की स्थिति में छत्तीसगढ़ राज्य प्रतिकर नियमानुसार अनुग्रह राशि की स्वीकृति प्रदान की जाती है।

Next Post

राहुल गांधी का 21 अप्रैल को सतना में जनसभा

Sat Apr 20 , 2024
सतना:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 21 अप्रैल को प्रदेश के सतना में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।कांग्रेस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण यादव और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा 21 अप्रैल को लोकसभा […]

You May Like