इंदौर:शहर के युगपुरुषधाम आश्रम में मंगलवार सुबह फिर एक बच्चे की मौत का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरु की.
पंचकुइया क्षेत्र स्थित युगपुरुषधाम में बच्चों की मौत का सिलसिला अभी भी नहीं थमा है. मंगलवार सुबह यहां एक बच्चे की मौत की सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची.
आश्रम के लोगों का कहना है कि जिस बच्चे की मौत हुई हैं उसे फिट की बीमारी थी. मंगलवार को आश्रम में रह रहे 11 साल के मोहित के शव को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ. आश्रम के लोगों का कहना है कि मोहित की उम्र जब 6 साल की थी तब उसे जीआरपी पुलिस ने आश्रम में छोड़ा था. तब बताया गया था, कि वह पुलिस को लावारिस हालात में स्टेशन पर मिला था. मोहित बीमार था और चलने फिरने में भी असमर्थ था.
पहले भी हो चुकी है मौत
पंचकुईया स्थित युगपुरुषधाम आश्रम में पहले भी कई बच्चों की मौत हो चुकी है. जिससे आश्रम की की व्यवस्थाओं में कई सवाल उठे थे. इसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और एक जांच कमेटी बनाई. मगर इसकी जांच क्या हुई, जांच में क्या निकल कर सामने आया यह पता चलने से पहले ही एक और बच्चे की मौत हो गई थी. हालांकि जिन बच्चों की मौतें हुई हैं उनके बारे में बताया गया है कि उनकी हालत बेहद नाजुक थी, बच्चे बीमारी के चलते बिस्तर से उठ भी नहीं पा रहे थे.