मिसरोद स्थित पॉश कालोनी की घटना, आरोपियों की तलाश
भोपाल, 31 अगस्त. मिसरोद स्थित एक पॉश कालोनी में रहने वाले दो युवकों ने कालोनी के सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट कर चाकू से हमला कर दिया. इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे युवक को भी चाकू मारकर घायल कर दिया. घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया गया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. घटना को लेकर स्थानीय रहवासी मिसरोद थाने पहुंच गए थे. पुलिस के मुताबिक सत्यम कौरव पुत्र वीरेंद्र कौरव (22) मूलत: ग्राम बिलवानी, तहसील गाडरवारा जिला नरसिंहपुर का रहने वाला है. फिलहाल वह लहारपुर पुलिस चौकी के पास कटारा हिल्स में रहता है और बगली मिसरोद स्थित ईस्टन काउंटी कालोनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है. कालोनी की सुरक्षा के लिए वह मेन गेट पर आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ कर रजिस्टर में एंट्री करता है. बीती आठ अगस्त की रात को उसने कालोनी एक फ्लैट में रहने वाले कुछ लड़कों से पूछताछ की तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की थी. इसकी जानकारी उसने कालोनी के लोगों को दी थी, लेकिन रिपोर्ट नहीं कराई थी. रात एक बजे किया चाकू से हमला शुक्रवार-शनिवार की रात सत्यम ड्यूटी पर था. रात करीब एक बजे दो लड़के उसके पास पहुंचे और पूछताछ करने की बात को लेकर गाली-गलौज करने लगे. सत्यम ने जब इसका विरोध किया तो एक लड़के ने हाथ-मुक्कों से मारपीट की, जबकि दूसरे ने चाकुओं से कई वार कर दिये. सत्यम के शरीर पर चाकू के आधा दर्जन से ज्यादा वार किये गए. उसकी चीख-पुकार सुनकर पास के रेस्टारंट में काम करने वाला विनय तिवारी बीच-बचाव करने पहुंचा दो उस पर चाकू से हमला कर दिया. विनय को कमर के नीचे पीछे की तरफ चाकू लगा है. कालोनी वालों ने पहुंचाया अस्पताल घायलों के शोर मचाने पर कालोनी के रहवासी पहुंचे तो दोनों युवक वहां से भाग निकले. वह आपस में एक-दूसरे को सुमित और अनिकेत नाम लेकर बातचीत कर रहे थे. रहवासियों ने घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सत्यम की रिपोर्ट पर सुमित और अनिकेत के खिलाफ चाकूबाजी का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.