अवैध शराब बिक्री करने वाले 10 आरोपियों पर कार्रवाई 

 

नवभारत न्यूज

खंडवा। पुलिस अधीक्षक खंडवा मनोज कुमार राय के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) महेंद्र तारणेकर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजेश रघुवंशी के मार्गदर्शन में कुल 16 गिरफ्तारी वारंट, 16 जमानती वारंट, 40 समंस जिले के विभिन्न थानो के द्वारा अलग-अलग न्यायालय के तामील किए गए।

जिले के विभिन्न थानों में कुल 28 असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। धारा 126/135 बीएनएसएस के तहत 19 प्रकरणों मे 22 अनावेदकों के विरुद्ध,धारा 170 बीएनएसएस के तहत 06 प्रकरण मे 06 अनावेदक के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। जिले में कुल 16 अनावेदकों के विरुद्ध बाउंड ओवर की कार्रवाई कराई गई है।

अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए। थाना मोघट रोड में आरोपी गब्बू पिता गफूर शेख उम्र 60 साल निवासी रामेश्वर टेकड़ा चौकी रामेश्वर थाना मोघट रोड़ के कब्जे से एक प्लास्टिक की 5 लीटर की केन जिसमें अवैध हाथ भट्टी महुआ की शराब कीतमी 500/-रू. की जप्त की गई। आरोपिया सागर बाई पति गलाब नहाल उम्र 45 साल निवासी ग्राम टिटगांव के कब्जे से अवैध हाथ भट्टी की कच्ची महुआ की शराब 9 लीटर कीमती 900/-रु. की जप्त की गई। आरोपी पूनम पिता सूपड़ू मरकाम उम्र 27 साल निवासी ग्राम अजंटी के कब्जे से अवैध हाथ भट्टी की महुआ की शराब 10 लीटर कीमती 1000/-रु. की जप्त की गई। थाना छैगांवमाखन मे आरोपी जयपाल पिता कडवाजी जाति बलाही उम्र 44 साल निवासी ग्राम तोरणी के कब्जे से अवैध 10 लीटर कच्ची हाथ भट्टी महुआ शराब कीमती 1000/-रू. की जप्त की गई।

थाना पिपलोद मे आरोपीया सेवंतीबाई पति लखन तंवर जाति लोढा उम्र 55 साल निवासी ग्राम पिपलोद के कब्जे से 08 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की महुआ शराब कीमती 800/-रू. की जप्त की गई।

थाना खालवा मे आरोपी क्रपाराम पिता शोभाराम कोरकू उम्र 34 साल निवासी अंम्बाडा के कब्जे से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 1000/-रू. की जप्त की गई। उपरोक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

थाना छैगांवमाखन मे आरोपी संतोष पिता जमनालाल राठौर उम्र 46 साल निवासी देशगांव को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए पकड़ा जिसके कब्जे से आधा क्वार्टर देशी प्लेन, 01 डिस्पोजल ग्लास जप्त किया गया। आरोपी रामगोपाल पिता नवलसिंह जाति भील उम्र 34 साल निवासी ग्राम देशगांव को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए पकडा जिसके कब्जे से आधा क्वार्टर देशी प्लेन,01 डिस्पोजल ग्लास जप्त किया गया। आरोपी गेन्दालाल पिता धन्नालाल जाति भील उम्र 48 साल निवासी खजूरी को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए पकडा जिसके कब्जे से आधा क्वार्टर देशी प्लेन, 01 डिस्पोजल ग्लास जप्त किया गया। उपरोक्त तीनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 36 बी आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

96 वाहन चालकों

पर कार्रवाई

जिला खंडवा मे समस्त थाना प्रभारियों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालको के विरुद्ध बिना नंबर प्लेट, तीन सवारी, बिना हेलमेट, सीट बेल्ट ना लगाने वाले तथा अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 96 वाहन चालकों के विरुद्ध एम.व्ही. एक्ट के तहत कार्रवाई की गई एवं समन शुल्क 38600/-रुपए वसूल किए गए है। पुलिस अधीक्षक खंडवा द्वारा जिले के समस्त नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई है।

Next Post

कार्यालय निर्माण में कार्यकर्ताओं को सहयोग प्रदान करना है, संगठन में कार्यकर्ता की भूमिका महत्वपूर्ण: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष शर्मा

Tue Dec 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email झाबुआ। मंगलवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, मप्र भाजपा प्रभारी डॉ. महेन्द्रसिंह, जिले के प्रभारी मंत्री कुं. विजय शाह, केबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष भानू भूरिया, क्षेत्रीय सांसद अनिता चौहान, भाजपा […]

You May Like