नयी दिल्ली,10 दिसंबर (वार्ता) केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को हरियाणा और छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ बातचीत की और विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया।
श्री चौहान ने यहां अपने कार्यालय में किसान संगठनों के प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि मोदी सरकार खेती किसानी के कल्याण और हित के प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, “ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार कृषि तथा किसान के विकास के लिए संकल्पित है।”
श्री चौहान प्रत्येक मंगलवार को किसानों और किसान प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक करते हैं और कृषि से संबंधित विभिन्न मुद्दों से पर चर्चा करते हैं।
केंद्रीय मंत्री के साथ चर्चा करने वाले किसान संगठनों में छत्तीसगढ़ युवा प्रगतिशील किसान संघ, नौगामा खाप किसान संगठन जींद, सतरोल खाप सेवा समिति हिसार और नांदल खाप रोहतक के किसान शामिल रहे। इस दौरान किसान संगठनों ने केंद्र सरकार के कृषि संबंधित कार्यों की प्रशंसा की और महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। श्री चौहान ने कहा कि किसानों का कल्याण केंद्र सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।