बीआरटीएस पर आई बस में अचानक लगी आग

कूदकर भागे यात्री एक युवती को आई चोट

इंदौर: बीआरटीएस पर चल रही आई बस में अचानक आग लग जाने से यात्रियों में हड़कंप मच गया. ड्रायवर ने अपनी सूझबूझ से बस एक तरफ रोकी और सभी यात्रियों को सुरक्षित बस से उतारा. यात्री जल्दबाजी के चक्कर में कूदकर भागने लगे जिससे एक युवती के पैरों में चोंट लग गई. घटना के समय बस में काफी मात्रा में यात्री बैठे थे.
घटना सोमवार दोपहर की बताई जा रही है. बीआरटीेस पर चलने वाली बस पलासिया से जब गीता भवन चौराहे तरफ जा रही थी उसी समय बस में से अचानक धुंआ निकलने लगा.

चलती बस के अगले हिस्से से काफी धुंआ निकलता देख बस में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया. ड्रायवर ने अपनी सूझबूझ से बस एक तरफ लगाई. वह कुछ करता इससे पहले ही यात्रियों ने बस से कूदना शुरू कर दिया. सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल आए, वहीं एक युवती के पैर में चोट लगने से घायल हो गई. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. बस में आगजनी की घटना के समय काफी संख्या में यात्री सवार थे. प्रत्यशक्षदर्शियों ने बताया कि कुछ देर के लिए हालात ये हो गए थे कि चलती बस से कूद-कूदकर यात्री अपनी जान बचा रहे थे. बस से कूदने वाले कई यात्रियों को चोटें भी आई हैं.

Next Post

घरों तक नहीं आता कचरा संग्रहण वाहन

Tue Aug 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मामला वार्ड 49 के बिनोवा नगर का रहवासी इधर-उधर फेंकते हैं कचरा इंदौर: शहर के ऐसे कई वार्ड है जहाँ आज भी जहाँ आज भी कचरा वाहन नहीं पहुँचता. जबकि स्वच्छता में नंबर वन अभ्यान को जनता […]

You May Like