फाइव स्टार पाने के लिए अधिकारियों कर्मचारियों को दिए निर्देश
छिंदवाड़ा. शहर में स्वच्छ सर्वेक्षण को कवायद तेज हो गई है. शहर में साफ सफाई का दौर भी शुरू हो गया है. शहर सरकार सहित अधिकारी स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर सक्रीय दिखाई देने लगे है.आज
नगर निगम महापौर विक्रम अहके एवं नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय ने नगर निगम सभाकक्ष में शहर की सफाई व्यवस्था एवं स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर मैदानी अमले की विस्तृत समीक्षा बैठक ली. नगर निगम द्वारा फाइव स्टार पाने के लिए पुन: इस वर्ष अपनी आवेदन किया गया है. जिसकी तैयारियों पर बैठक में चर्चा की गई. इसके उपरांत एसबीएम के दस्तावेजीकरण का प्रस्तुतीकरण किया गया. इस दौरान महापौर से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन में आ रही समस्याओं की जानकारी ली तथा एक सप्ताह के भीतर निराकरण के निर्देश दिए. आयुक्त निर्देश दिए कि शहर के भीतर गंदगी करने वालों पर सख्ती से चलानी कार्यवाही करने एवं स्वच्छता निरीक्षकों को वार्ड में सतत भ्रमण करने के निर्देश दिए. निगमायुक्त ने स्वच्छता पर्यवेक्षकों, स्वच्छता वाहन चालकों एवं स्वच्छता निरीक्षकों के बीच सामंजस्य रखने के निर्देश दिए. बैठक में सभी वार्ड उपयंत्रियों को निर्माण और विध्वंस (सीएंडडी) अपशिष्ट पर लगातार चलानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए . महापौर विक्रम अहके ने स्वच्छता अधिकारी को शहर के सभी शौचालय, मूत्रालय एवं अन्य पब्लिक टॉयलेट की सतत निगरानी करने के निर्देश दिए वहीं सभी वार्ड उपयंत्रियों को अपने अपने क्षेत्र के सार्वजनिक शौचालय की कमियों को दूर करने के निर्देश दिए गए. बैठक में नगर निगम महापौर विक्रम अहके, नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय एवं स्वच्छ भारत मिशन नोडल अधिकारी ईश्वर सिंह चंदेली सहित मैदानी अमला मौजूद रहा.