अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन की बैठक में कई निर्णय

शिवपुरी। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन की नमो नगर कॉलोनी, शंकर जी के मंदिर में बैठक हुई। मुख्य अतिथि ठाकुर भानु प्रताप शर्मा मड़वास वाले, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के जिला अध्यक्ष पंडित पुरुषोत्तम कांत शर्मा, विशिष्ट अतिथि पंडित विजय राजन शर्मा, पंडित शंभू दयाल पराशर सहसराम वालों ने ने संयुक्त रूप से भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया। बैठक में समाज हित में कई बिंदुओं पर गहरी परिचर्चा हुई। मुख्य अतिथि अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा शिवपुरी इकाई के संरक्षक के पंडित भानु प्रताप शर्मा मड़वास वालों ने अपने उद्बोधन में कहा कि अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन शिवपुरी लगभग 5 वर्ष से निरंतर कार्य कर रही है और समाज में जागरूकता एवं एकता के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। ब्राह्मण समाज में सकारात्मक परिवर्तन को गति देने एवं समाज में एकता व अनुशासन के भाव को बढ़ावा देने की उद्देश्य से समाज में परिवर्तन का आवाह्न किया ताकि अनुशासन एवं ब्राह्मण एकता से ओतप्रोत युवा वर्ग अनुशासित होकर अपने ब्राह्मण समाज से जुड़ेगा। पंडित एन पी अवस्थी ने विचार रखते हुए कहा कि वर्तमान में ब्राह्मण समाज को यह समझ नहीं है कि हम अपनी संस्कृति से कितने विलग हो गये है , संस्कृति का जो ह्रास हुआ है, उसका हमें क्षोभ भी नहीं है। संस्कृति से भटकने का यदि क्षोभ होने लगे तो क्रमिक प्रयासों से ब्राह्मण कुछ काल में पूर्ववत महिमा मंडित हो सकता है, किंतु ऐसे उत्साह की झलक दिखलाई नहीं दे रही है।बैठक में मुख्य रूप से पंडित राम प्रकाश शर्मा करसेना वाले कैलाश नारायण भार्गव कैप्टन चंद्र प्रकाश शर्मा ने विचार रखते हुए कहा कि कुटुंब प्रबोधन से परिवार बचाएंगे और बच्चों में संस्कार बढ़ाएंगे समाज में बढ़ते एकल परिवार के चलन को रोक कर भारत की प्राचीन परंपरा को बढ़ावा देने की आज माहती आवश्यकता है । पंडित बालकृष्ण शर्मा ने कहा कि संगठन इसलिए नहीं बनाई जाते कि हम संगठनों में रहकर टूटे बल्की इसलिए बनाए जाते हैं कि हम अपने हक की लड़ाई को ताकत के साथ साबित कर सके। बैठक में मुख्य रूप से राम प्रकाश शर्मा करसेना सतीश सडैया द्वारका प्रसाद भटैले विशंभर दयाल दीक्षित सुरेंद्र पाठक कृष्ण कुमार अवस्थी भगवत शर्मा महेंद्र शर्मा अवधेश अवस्थी राजकुमार पांडे भरत शर्मा रामसेवक गौंड सुरेश शर्मा ऐजबाडा वाले मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन आकाश पुरोहित ने एवं अवधेश अवस्थी ने आभार व्यक्त किया।

Next Post

बैठक में हुई नोकझोंक के बाद बात बिगड़ी,पटवारियों ने खोला मोर्चा

Sun Dec 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email चित्रकूट विधायक ने मझगवां में समस्या निवारण शिविर आयोजित किया सतना।जिले के चित्रकूट विधायक और मझगवां एसडीएम के बीच जन समस्या निवारण शिविर के दौरान हुई बहस का मुद्दा गरमा गया है। पटवारियों पर भड़कने वाले विधायक […]

You May Like