हवाई कंपनियों के किराया वसूलने की मनमानी रोकने की लोकसभा में की गई मांग

नयी दिल्ली, 26 जुलाई (वार्ता) विदेशों में रहने वाले भारतीयों से हवाई कंपनियों की ओर से अत्यधिक किराया वसूले जाने का मुद्दा शुक्रवार को लोकसभा में उठा और सदस्यों ने इसे लूट बताते हुए इस पर रोक लगाने की मांग की और कहा कि इस मामले में सरकार को हस्तक्षेप करना चाहिए।

अध्यक्ष ओम बिरला ने भी इसे गंभीर मुद्दा बताया और कहा कि नागरिक उड्उयन मंत्री को इस मामले में सभी हवाई सेवा उलब्ध कराने वली कंपनियों को बुलाकर उनकी इस मनमानी पर रोक लगानी चाहिए। उनका कहना था कि कंपनियों को मंत्री बुलाएं और किराया किस वजह से ज्यादा वूसला जा रहा है इस बारे में उनसे पूछा जाना चाहिए तथा लोगों की इस समस्या का समाधान निकालना चाहिए।

कांग्रेस के शफी परम्बिल ने हवाई सेवाओं की मनमानी से जुड़े ‘गैर सरकारी सदस्यों के लिए संकल्प’ पर चर्चा के दौरान हवाई सेवा देने वाली कंपनियों का इसे गैरजिम्मेदाराना व्यवहार बताया और कहा कि यात्रियों से यह मनमानी वसूली की जा रही है। उन्होंने एक उदाहरण तिरुवनंतपुर से दुबई का दिया और कहा कि पहले दिन हवाई जहाज का किराया 90 हजार से ज्यादा लिया जाता है और अगले दिन उसी फ्लाइट से उसी समय उसी गंतव्य तक पहुंचाने के लिए 77 हजार रुपए वसूले जाते हैं। उनका कहना था कि देश की हवाई कंपनियां लोगों को लूट रही है और विदेश में रहने वाले देश के नागरिकों के साथ अन्याय कर रही है।

उन्होंने कहा कि हवाई सेवा देने वाली सभी कंपनियां एक साथ हैं और वे मिलकर यात्रियों को लूट रही हैं। उन्होंने इसे लोगों के साथ अन्याय बताया और कहा कि सरकार को इसे रोकने का प्रयास करना चाहिए। हवाई कंपनियां इस तरह का व्यवहार कर लोगों के साथ अत्याचार कर रही है और सरकार को इस अत्याचार से लोगों को बचाने के लिए कदम उठाने चाहिए।

कांग्रेस सांसद ने जब यह आरोप लगाए तो उस समय नागरिक उड्डयन मंत्री राम बाबू नायडू भी सदन में मौजूद थे। अध्यक्ष ने श्री शफी की बात को गंभीरता से लेते हुए मामले में हस्तक्षेप किया और श्री नायडू को हवाई सेवा देने वाली सभी कंपनियों को बुलाकर और उन्हें निर्देश देने को कहा कि वे लोगों के साथ न्याय करें और जो बातें सदस्य बोल रहे हैं उनसे संबंधित सवाल इन कंपनियों के अधिकारियों से पूछे।

अध्यक्ष द्वारा नागरिक उड्डयन मंत्री को विदेशों में रहने वाले भारतीयों से ज्यादा किराया वसूले जाने संबंधी मसले पर संबंधित मंत्री को उचित कदम उठाने को कहने के लिए कांग्रेस सांसद ने उनका धन्यवाद किया और कहा कि सभी सदस्यों को देश से बाहर रहने वाले भारतीयों के साथ होने वाली इस लूट को रोकने में मदद करनी चाहिए।

Next Post

अग्निपथ योजना के लिए सेना से नहीं ली गई सलाह : खड़गे

Fri Jul 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 26 जुलाई (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अग्निपथ योजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर देश को गुमराह करने का शुक्रवार को आरोप लगाया और कहा कि उन्होंने योजना को लागू करने से पहले […]

You May Like