छिंदवाड़ा। परासिया विधानसभा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में बुधवार को नगरीय प्रशासन मंत्री एवं राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय के द्वारा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया गया एवं बूथ जीतने के गुण सिखाए और उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अभी लोकसभा चुनाव को 29 दिन बाकी है इन 29 दिनों में सभी कार्यकर्ताओं को पूरे 29 दिन कार्य करने के लिए कहा और कहा कि सभी कार्यकर्ता घर नहीं जाएंगे घर-घर जाकर घर-घर पहुंचकर हितग्राहियों को एवं जनता के बीच पहुंचकर मोदी सरकार की योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाएं उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश निरंतर उन्नति कर रहा है और हर वर्ग के लोगों को मोदी जी के द्वारा सशक्त बनाया जा रहा है गरीबों के लिए विभिन्न प्रकार की योजना बनाकर उन्हें लाभ पहुंचाया जा रहा है और मोदी जी के नेतृत्व में 25 करोड लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है यह सरकार की ओर भारतीय जनता पार्टी की उपलब्धि है उन्होंने कहा कि कांग्रेस में परिवारवाद हावी है और कमलनाथ कभी खुद सांसद रहे कभी उनकी पत्नी कभी उनका बेटा सांसद रहे हैं और फिर भी छिंदवाड़ा विकास के मामले में पिछड़ा हुआ है वह हमेशा ही हेलीकॉप्टर से आते हैं और जनता को चेहरा दिखा कर वापस लौट जाते हैं जिन्होंने गरीबी देखी है वही गरीब का दर्द जानता है यह हेलीकॉप्टर वाले गरीब का दर्द क्या जाने और उन्होंने मोदी जी को अवतारी पुरुष कहा जिनके नेतृत्व में आज हमारा देश प्रगति कर रहा है और आने वाले समय में भी इस देश को मोदी जी की जरूरत है उनको प्रधानमंत्री बनाना भारत देश के लिए बहुत ही जरूरी है पुन: मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने पर इस देश की विकास की गति बहुत तेज हो जाएगी उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश ने हर क्षेत्र में तरक्की की है हमें घर-घर पहुंचकर इन सभी बातों को जनता के बीच रखना है और उन्होंने कहा कि मोदी जी ने आवाहन किया है कि प्रत्येक बूथ पर भारतीय जनता पार्टी को 370 वोट बीजेपी के बढ़ाना है। इसके लिए कार्यकर्ता पूरे प्रण से जुट जाएं और भारतीय जनता पार्टी के पक्ष मैं वोट डालने के लिए जनता से आवाहन करें कार्यक्रम को संबोधित राज्यसभा सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार एवं लोकसभा के प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के द्वारा भी संबोधित किया गया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने ली भाजपा की सदस्यता 0000000
परासिया में आयोजित कार्यकर्त्ता सम्मेलन में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामा।
नगर परिषद चांदामेटा के वार्ड 3 के पार्षद तौफिक खान अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के अधिवक्ता नीरज चौरसिया नंद किशोर पवार ने भाजपा का दामन थाम लिया। सम्मेलन में परासिया विधानसभा के अंतर्गत आने वाले शहरी एवं ग्रामीण मंडलों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष विनोद मालवीय, अरुण कपूर , ताराचंद बाबरिया ,कमलेश उइके, जिला पंचायत सदस्य अरुण यदुवंशी ,सैयद जाफर खान मंडल अध्यक्ष राजेश दुबे, पवन सूर्यबंशी, बल्लू नागी, मनीष सोनू यादव देवी पाल सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन जिला पंचायत सदस्य अरुण यदुवंशी के द्वारा किया गया।
——————————-