युवक की हत्या के 2 आरोपियों को आजीवन कारावास

उज्जैन। इंदौर के युवक को 3 साल पहले उज्जैन लाने के बाद हत्या करने वाले 2 आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। दोनों आरोपी युवक को नशा करने के बहाने लाये थे।

3 जून 2021 को भैरवगढ़ थाना पुलिस ने उन्हेल रोड खोरिया बस स्टैंड के आगे ग्राम रुई स्थित गढ़ा मार्ग से खाई में पड़ी एक युवक की लाश बरामद की थी। जिसकी मौके पर शिनाख्त नहीं होने पर शव पोस्टमार्टम के बाद दफना दिया गया था। मामला हत्या का था और मृतक के हाथ पर मां-पप्पा 302 लिखा हुआ था। आसपास के जिलों की पुलिस से गुमशुदा व्यक्ति की जानकारी मांगी गई। जिसके आधार पर इंदौर बाणगंगा थाना क्षेत्र में मृतक की गुमशुदगी दर्ज होना सामने आया। परिजनों ने उज्जैन पहुंचकर मृतक के फोटोग्राफ देखे और पहचान तनु उर्फ तुषार पिता जितेन्द्र बौरासी निवासी जयहिंद नगर इंदौर के रूप में की। पुलिस ने गड्ढा खोदकर शव निकाला और परिजनों को सौंपा। अंतिम संस्कार के बाद परिजनों के बयान दर्ज करने पर सामने आया कि 1 जून 2021 को रात्रि 12.30 बजे तनु को सुनील और निलेश उर्फ जटालु के साथ बाइक पर जाते देखा गया था। दोनों उसे पाउडर का नशा करने के लिये लेकर गये थे। पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू की। इस दौरान उनके दोस्त अंकित की जानकारी मिली। जिससे पूछताछ करने पर सामने आया कि निलेश उर्फ जटालु ने बताया था कि उसने सुनील के साथ मिलकर तनु की हत्या कर दी है। पुलिस ने दोनों आरोपियों की तलाश कर इंदौर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में निलेश ने कबूल किया कि उसने अंकित को हत्या करना बताया था। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा और अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया। इस बीच पुलिस ने मृतक का डीएनए टेस्ट कराया। जिसमें उसकी मां और बहन से उसका जैविक संबंध होना सामने आया। इधर न्यायालय में मामले की सुनवाई शुरू हो चुकी थी। 3 साल बाद अष्टम अपर सत्र न्यायाधीश विवेक कुमार चंदेल ने फैसला सुनाते हुए सुनील उर्फ मिथुन पिता लोकपालसिंह और निलेश उर्फ जटालु पिता औंकार ठाकुर निवासी इंदौर को उम्रकैद की सजा सुनाते हुए 10 हजार के अर्थदंड से दंडित किया। प्रभारी उपसंचालक अभियोजन राजेन्द्र कुमार खांडेगर ने बताया कि मामले में प्रकरण का संचालन मुकेश कुमार कुन्हारे विशेष लोक अभियोजक द्वारा किया गया।

Next Post

दिल्ली से अपहरणकर्ता गिरफ्तार, युवती दस्तयाब

Sat Dec 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर। लार्डगंज थाना क्षेत्र से गत दिवस घर में घुसकर एक युवती का युवक द्वारा अपहरण कर लिया गया था। इस मामले ने जब तूल पकड़ा। हिन्दुवादी संगठन ने थाने का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया तो […]

You May Like

मनोरंजन