जबलपुर।क्राईम ब्रांच एवं थाना पनागर की टीम द्वारा 4 किलो ग्राम गांजा जप्त किया गया है। जबकि तस्कर पुलिस को चकमा देकर भाग निकला हालांकि पुलिस ने उसके साथी किशोर को जरूर धर दबोचा।
टीआई अजय बहादुर सिंह ने बताया कि अधारताल पनागर नेशनल हाईवे पर ध्रुव ढाबा एवं रजवाड़ा ढाबा के बीच थाना एवं क्राईम ब्रांच के साथ वाहन चैकिंग के दौरान पनागर की ओर जाने वाले मोटर सायकल को चेक करते समय बिना हेलमेट पहने दुपहिया वाहन चालकों को हाइवे पर हेलमेट पहन कर चलने की समझाईश दी जा रही थी तभी एन एच 7 रोड़ से एक युवक अधारताल की ओर से अपनी बिना नम्बर की मोटर सायकल में पीछे एक लडके को बैठाकर चलाता हुआ जा रहा था जिसे रोकने पर वाहन चालक अपने वाहन को पीछे बैठे लडके सहित छोड़कर खेतों में तेजी से दौड़ लगा दिया जिसे पकड़ने का प्रयास किया जो भागने में सफल हो गया, पीछे बैठे 17 वर्ष बालक को पकड़ा गया जिसने भागने वाले व्यक्ति का नाम मनीष प्रधान निवासी थाना जबेरा जिला दमोह बताया एवं बताया की मनीष प्रधान के साथ किसी व्यक्ति को गांजा को बेचने जा रहे थे। एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये तौल करने पर 4 किलो गांजा कीमती 80 हजार रूपये का होना पाया गया। पूछताछ पर 17 वर्षिय बालक ने बताया कि वह 11 वीं कक्षा में पढ़ता है, मनीष प्रधान गांजा बेचने जाते समय कभी कभी उसे भी साथ में लेकर जाता है। मादक पदार्थ गांजा वजनी 4 किलो एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल जप्त करते हुये फरार आरोपी मनीष प्रधान निवासी जबेरा जिला दमोह की तलाश जारी है।