ग्वालियर: महाकुंभ भगदड़ में दतिया-ग्वालियर के तीन लोग लापता हैं।दतिया में स्थानीय ठंडी सड़क निवासी हरदास कुशवाह, पत्नी राजकुमारी कुशवाह व बड़े बेटे की बहू प्रियंका के साथ प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के मौके पर स्नान के लिए गए थे।
भगदड़ में राजकुमारी लापता हो गईं। ग्वालियर के भितरवार के वार्ड 6 निवासी हरि साहू और उनकी पत्नी शकुंतला साहू 27 जनवरी को ट्रेन से प्रयागराज गए थे। स्वजन के अनुसार, मंगलवार की शाम 5 बजे तक फोन पर बात हुई थी। भगदड़ के बाद से ही उनसे संपर्क नहीं हो रहा है। उनके साथ गए डबरा पिछोर के ग्राम पुट्टी निवासी अमर सिंह कुशवाहा ने फोन पर बताया कि दंपति बिछड़ गए है।