इंदौर। शहर में ठक ठक गैंग के नाम से मशहुर गैंग के पांच आरोपियों को आजाद नगर पुलिस गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
शहर मे दो गैंग मिलकर कर रही थी आमजन से घटनाए एंव रुपये एठती थी दोनो गैंग आमजन से नकली एक्सीडेंट एंव लडकी छेडखानी के नाम पर करती थी वारदाते।
पुलिस उपायुक्त विनोद कुमार मीणा ने बताया कि यह गैंग शहर मे पैर पसारती इससे पहले गैंग के सरगना पुलिस गिरफ्त में आ गए। वारदात करने वाले 5 आरोपीआजाद नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी तीन इमली व्रीज से मुसाखेडी के बीच रिंग रोड के सुनसान जगह पर अकेले बाइक व कार चालक से वारदात कर जबरन रुपये ऐठते थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।