ओंकारेश्वर
– तीर्थनगरी के अतिप्राचीन श्री नरसिंह टेकरी आश्रम में पूज्यनीय संत श्री अनंत विभूषित सदगुरुदेव श्री राजारामदास जी महाराज के आशीर्वाद से अनंत विभूषित संत श्री जगन्नाथदास जी महाराज के साकेत महोत्सव ओर महान्ताई समारोह कार्यक्रम के तहत देश के विशिष्ठ साधु संत 03 दिवसीय धार्मिक आयोजन बड़ी संख्या में शामिल हुए।
वैदिक विद्वानों की उपस्थिति में विधिवत रूप से पूजन अर्चन के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
साथ ही महन्ताई का कार्यक्रम भी सम्पन्न हुआ ।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए श्री नरसिंह टेकरी आश्रम के महंत पूज्य श्री श्यामसुंदर दास जी महाराज जी ने बताया कि कार्यक्रम के पहले दिन 04 दिसंबर को सुबह 9:00 बजे मां नर्मदा का विधिवत विभिन्न सामग्रियों से माँ का अर्चन एवं चुनरी अर्पित की गई ।
05 दिसंबर सुबह वैदिक विद्वानो की उपस्थिति में शिवार्चन समपन्न हुआ । साथ ही मुख्य दिवस शुक्रवार 06 दिसंबर को श्री सीताराम विवाह महोत्सव के साथ श्री रामार्चन विधिवत रूप से हुआ । केले के फलदार वृक्ष से सुंदर मंडप बनाकर सुंदर पुष्प मालाओं से परीसर को सजाकर विशेष पुजन अर्चन हुआ । साथ ही महाभोग भी लगाया गया ।
देश के विभिन्न प्रांतों से 1000 से अधिक साधु, संत , महात्मा व हजारों भक्त इस धार्मिक आयोजन का पुण्य लाभ लेने पहुचे ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महामंडलेश्वर अनंत श्री विभूषित स्वामी अभिराम दास जी महाराज केदारनाथ हिमालय की गरिमामयी उपस्थिति भी रही।