पीलीभीत में पेड़ से टकरा कर खाई में गिरी कार, छह मरे, चार घायल

पीलीभीत 06 दिसंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में पीलीभीत जिले के न्यूरिया थाना क्षेत्र में सवारियों से भरी एर्टिगा कार के पेड़ से टकराने के बाद खाई में गिरने से छह लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हुए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर शोक जताते हुये शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिये हैं।

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि बीती मध्य रात्रि टनकपुर हाईवे पर न्यूरिया थाने के पास यह हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पहले पेड़ से टकराई और सड़क किनारे खाई में जाकर पलट गई। दुर्घटना में छह लोगों की मौत हुई है और चार लोग घायल हुए हैं। इनका उपचार किया जा रहा है।

न्यूरिया थाना ध्यक्ष रूपा विष्ट के अनुसार पीलीभीत के चंदोई गांव के अनवर का निकाह उत्तराखंड के खटीमा की हुस्ना बी से चार दिसंबर बुधवार को हुआ था। निकाह के अगले दिन यानी गुरुवार को लड़की के घरवाले चौथी लेने पीलीभीत आए थे और देर रात दुल्हन की चौथी देकर दो कारो से घर लौट रहे थे। एक गाड़ी में दुल्हन, दुल्हन का भाई और अन्य रिश्तेदार और दूसरी गाड़ी अर्टिगा में दुल्हन के पिता-ससुर और अन्य लोग थे। न्यूरिया थाना क्षेत्र में अर्टिगा के ड्राइवर ने स्पीड तेज की और दुल्हन की गाड़ी को ओवरटेक किया। कार में 11 लोग सवार थे। रात 12 बजे न्यूरिया थाने के पास पहुंचते ही दुर्घटना तेज रफ्तार से कर अनियंत्रित होने से हुई।

सूचना मिलते ही न्यूरिया थाना पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंच गई। दुर्घटना के बाद कार इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी कि उसे काटकर सभी को बाहर निकाला जा सका। सभी घायलों को पुलिस ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पहुंचाया । यहां चिकित्सकों ने छह लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। घायलों की हालत को गंभीर बताया गया है।

पीलीभीत के एसपी अविनाश पांडे ने बताया कि उत्तराखंड के खटीमा जिले के जमौर गांव के रहने वाली हुस्ना बी की शादी पीलीभीत के शहर कोतवाली क्षेत्र के चंदौई गांव के अनवर से हुई थी। जिसको लेकर गुरुवार को बलीमे की दावत खाकर सभी उत्तराखंड के निवासी कार सवार कार्यक्रम में शामिल होकर अपने घर वापस लौट रहे थे। एर्टिगा कार में 11 लोग सवार थे।

न्यूरिया पुलिस के अनुसार दुर्घटना में मुन्नी (65) पत्नी नाजिर निवासी बूडा खटीमा उत्तराखंड,मंजूर अहमद (60) पिता नूर अहमद निवासी जमोर खटीमा,बाहुउद्दीन (55) पुत्र अमीरूदीन निवासी बांसखेड़ा, बरखेड़ा पीलीभीत,शरीफ अहमद (60) पुत्र नन्हें निवासी गोटिया खटीमा,साहेआलम (35) पुत्र मोहम्मद उमर निवासी सतरामील, खटीमा,राकिम (11) पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी जमोर खटीमा की मौत हुई है।

पुलिस के अनुसार रहीस अहमद(47) पुत्र नाजिर निवासी खटीमा,जाबरी (40) पत्नी बाहुउद्दीन निवासी बांसखेड़ा,अहमद रजा (10) पुत्र मोहम्मद अहमद,शहनाज (30) पत्नी इर्शाद खमरिया बरखेड़ा दुर्घटना में घायल हुए है।

Next Post

बीजापुर में नक्सलियों के साथ मुठभेड़, दाे जवान घायल

Fri Dec 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बीजापुर 06 दिसंबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पामेड़ थाना ईलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच गुरुवार देर रात तक भीषण मुठभेड़ चली जिसमें दो जवान घायल हो गये। नक्सलियों ने जहां एक तरफ हैवी […]

You May Like