मतदाता जागरूकता अभियान के तहत होंगे विभिन्न आयोजन

स्वीप अभियान के तहत रहवासी संगठनों के साथ बैठक
मतदान की शपथ दिलाई, नेहरू स्टेडियम से कार रैली आज

इंदौर: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह एवं नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत इंदौर शहर में अधिक से अधिक मतदान को लेकर शहर के रहवासी संगठनों के साथ सिटी बस ऑफिस में बैठक ली गई. बैठक में नगर निगम के अपर आयुक्त दिव्यांक सिंह, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, शहर के विभिन्न रहवासी संगठन के पदाधिकारी व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे. इस अवसर पर स्वीप प्लान के नोडल अधिकारी दिव्यांक सिंह द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 में अधिक से अधिक मतदान के लिए संगठन के पदाधिकारियों को मतदान की शपथ दिलाई गई.

बैठक में बताया कि जागरूकता अभियान के तहत आज 14 अप्रैल को सुबह 7. 30 बजे नेहरू स्टेडियम से कार रैली प्रारंभ होगी. स्मार्ट सिटी सीईओ एवं स्वीप प्लान के नोडल अधिकारी दिव्यांक सिंह द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 में इंदौर शहर में मतदान का प्रतिशत अधिक से अधिक बढ़ाने के उद्देश्य से शहर के रहवासी संगठनों के पदाधिकारियों के साथ चर्चा कर प्रतिनिधियों से मतदान प्रतिशत बढाने के लिये सुझाव भी लिये गये. स्वीप प्लान के नोडल अधिकारी दिव्याक सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से स्वच्छता अभियान में नागरिकों का अधिक से अधिक सहयोग रहा हैं, जिसके परिणाम स्वरूप इंदौर स्वच्छता में नंबर वन शहर है, उसी प्रकार आगामी 13 मई को मतदान दिवस के अवसर स्वीप अभियान के माध्यम से विभिन्न जागरूकता अभियान चलाकर इंदौर शहर के मतदाता मतदान को त्यौहार की तरह मनाकर अधिक से अधिक मतदान करें. इंदौर को मतदान प्रतिशत में भी नंबर वन बनाये, इसके संबंध में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों से चर्चा की गई. आगामी दिनों में शहर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाताओं को प्रेरित किया जाएगा. इस पर भी चर्चा करते हुए, संगठन द्वारा मतदान की अपील के क्रम में हस्ताक्षर अभियान चलाने के भी सुझाव प्राप्त हुए.

11 मई तक जागरूकता अभियान
इंदौर शहर में स्वच्छता के महाअभियान में जिस प्रकार से नागरिकों के सहयोग से इंदौर स्वच्छता में नंबर वन शहर है, उसी प्रकार से आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में इंदौर शहर में अधिक से अधिक मतदान को दृष्टिगत रखते हुए, 11 मई तक मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कार्यशाला, मशाल यात्रा, फ्लेश मोब, रहवासी संघ के साथ बैठक, कार रैली, एसोसिएशन ऑफ इण्डस्ट्रीज के साथ बैठक, महिला संगठन के साथ बैठक, ओपन एयर वोटिंग कैनवास, फ्लेश मोब, मॉकेट एसोसिएशन के साथ बैठक, महासंघ एनजीओ द्वारा मानव श्रंखला, सॉयक्लोथान,स्कूल / कॉलेज प्रतिनिधियों के साथ बैठक, वोटिंग म्यूजिकल इव का आयोजन शहर के 56 दुकान, ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर, नेहरू स्टेडियम, सेल्फी प्वाइंट पलासिया चौराहा, टीआई मॉल, राजबाडा, फिनिक्स मॉल व शहर के प्रमुख स्थानों पर फलेश मॉब, सिग्नेचर कैम्पेन के माध्यम से नागरिकों की सहभागिता कर अधिक से अधिक मतदान की मतदाताओ से अपील की जायेगी.

Next Post

अवैध शराब ले जा रहे तीन दोपहिया वाहन जब्त

Sun Apr 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आबकारी अमले की बड़ी कार्रवाइयां 35 प्रकरण दर्ज, 350 लीटर मदिरा व 1013 लीटर महुआ लहान जब्त इंदौर: लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर मदिरा के अवैध क्रय-विक्रय, परिवहन, भण्डारण की रोकथाम के लिये कलेक्टर […]

You May Like