ढाका 05 दिसंबर (वार्ता) बंगलादेश बैंक ने जुलाई-अगस्त के विद्रोह से प्रेरित नए डिजाइन वाले नोट छापना शुरू कर दिया है और नोटों पर से देश के संस्थापक बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की तस्वीर हटा दी गई है।
केंद्रीय बैंक के अनुसार सेना समर्थित अंतरिम सरकार के आदेश पर 20, 100, 500 और 1000 रुपये के नोट नए डिजाइन के साथ छापे जा रहे हैं।
डेली सन की रिपोर्ट के अनुसार नए नोट अगले छह महीनों के भीतर बाजार में जारी किए जाने की उम्मीद है।
गत 5 अगस्त को शेख हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग सरकार के सत्ता से बाहर होने के बाद बंगलादेश बैंक के अधिकारियों ने कहा कि बंगबंधु की तस्वीर के बजाय, धार्मिक संरचनाओं, बंगाली संस्कृति और ‘जुलाई क्रांति भित्तिचित्र’ की छवियों को नोटों में जोड़ा जाएगा।
इससे पहले 29 सितंबर को वित्त मंत्रालय के तहत वित्त संस्थान प्रभाग ने नए नोट के लिए विस्तृत डिजाइन प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए बंगलादेश बैंक (बीबी) को पत्र लिखा था। बीबी की प्रवक्ता और कार्यकारी निदेशक हुस्नेरा शिखा ने कहा कि नए नोटों की छपाई का मामला काफी आगे बढ़ चुका है। मुझे उम्मीद है कि अगले छह महीनों के भीतर नए नोट बाजार में जारी कर दिए जाएंगे।