तिरुवनंतपुरम, 05 दिसंबर (वार्ता) केरल पर्यटन ने अपनी संशोधित वेबसाइट लॉन्च की है। यह वेबसाइट अत्याधुनिक तकनीक का लाभ उठाकर 20 से ज्यादा भाषाओं में व्यापक डिजिटल गाइड का काम करते हुए पर्यटन क्षेत्र में वैश्विक प्रतिस्पर्धा को पूरा करने के राज्य के प्रयासों को मजबूत करेगी।
पर्यटन मंत्री पीए मोहम्मद रियास ने यहां अद्यतन वेबसाइट को लॉन्च करते हुए कहा कि उपयोगकर्ता के अनुकूल पोर्टल एक पर्यटन स्थल के रूप में केरल की अपार संभावनाओं को प्रदर्शित करेगा, जो दुनिया के किसी भी हिस्से से पर्यटक की उंगलियों पर उपलब्ध होगा।
उन्होंने बुधवार को कहा, “पर्यटन क्षेत्र में केरल, श्रीलंका, थाईलैंड, वियतनाम और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहा है। हमें दुनिया के किसी भी हिस्से से पर्यटकों की उंगलियों पर सभी आवश्यक जानकारी प्रदान करके केरल को एक प्रीमियम गंतव्य के रूप में प्रदर्शित करने के लिए अत्याधुनिक तकनीक का लाभ उठाकर अपनी गतिविधियों को नया रूप देना होगा।’
पर्यटक-अनुकूल वेब पोर्टल, आगंतुकों को केरल में प्रमाणित होटल, होमस्टे, आयुर्वेद और कल्याण केंद्र आसानी से ढूंढने में मदद करेगा।
मंत्री ने कहा कि अकेले 2023-24 में वेबसाइट पर लगभग एक करोड़ विजिटर और दो करोड़ से अधिक पेज व्यू आए हैं। उन्नत वेबसाइट, जो 20 से अधिक भाषाओं में उपलब्ध है, एक व्यापक डिजिटल गाइड है जो राज्य के अद्वितीय आकर्षण, संस्कृति और विरासत और यात्रा जानकारी पेश करती है।
इस मौके पर केरल पर्यटन निदेशक सिखा सुरेंद्रन और केरल पर्यटन के अतिरिक्त महानिदेशक (सामान्य) विष्णु राज पी भी उपस्थित रहे।