लोक गायिका के साथ सरपंच पति ने की छेडछाड, खामोश पति देखता रहा

शिवपुरी: जिले के पिछोर अनुविभाग के बामौरकला थाना क्षेत्र में एक 31 साल की लोक गायिका के साथ सरपंच के द्वारा छेड़छाड़ करने और विरोध करने पर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि लोक गायिका का पति सरपंच के यहां नौकरी करता है ,पीड़िता का कहना है कि जब सरपंच ने मेरे साथ यह हरकत की थी जब मेरा पति मुझे चुपचाप खड़ा देखता रहा।

पीडिता ने बताया कि मेरा और मेरे पति के बीच विवाद चल रहा है इस कारण सरपंच पति ने मुझे राजनीम के लिए गाड़ी भेजकर बुलाया था और रास्ते में मेरे साथ यह हरकत कर दी। इस मामले को लेकर पीडिता बामौरकला थाना भी गई थी,लेकिन अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है।बामौरकला थाना सीमा में आने वाले ममरौनी गांव में रहने वाली 31 वर्षीय विवाहिता ने बताया कि मेरी शादी आज से कई वर्षों पहले ममरौनी के रहने वाले अशोक झा से हुई थी मेरे यहां चार बच्चे हैं दो बेटियां और दो बेटे एक बेटे की शादी हो चुकी है.

विवाहिता ने बताया कि मेरा मेरे पति से कई समय से लड़ाई चल रही हैं इस वजह से में अपने पति से अलग बामौरकलां में अपने बच्चो के साथ रहती हूं। महिला ने बताया कि मेरा पति भी सरपंच पति के साथ मिला हुआ हैं। वह सरपंच की बातों में आकर मुझे लोगों के पास फुल नाईट के लिए भिजवाने की बात करता हैं। इसी बात से मैं काफी परेशान थी इसलिए मैं अपने पति के साथ नहीं रहती हैं। इस मामले में पीड़िता के पति ने कहा कि उसने मुझे चप्पलो से मारा, सरपंच ने तो मुझे बचाया है।

Next Post

कॉपी गलत चेक, अनुपस्थित बच्चों की संख्या नहीं बता पायें

Thu Dec 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email  प्राचार्य समेत 8 शिक्षक-शिक्षिका को नोटिस, डीईओ का औचक निरीक्षण, मिली अनियमित्ताएं   जबलपुर: जिले में सभी विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता बनी रहे, शिक्षक ईमानदारी से विद्यालयों में अध्यापन कार्य कराए इसके लिए लगातार निरीक्षण किए […]

You May Like