भोपाल, 26 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित बडा तालाब में एक युवक का शव मिला है।
पुुुलिस सूत्रों ने आज बताया कि शहर के तलैया थाना क्षेत्र में स्थित बादल महल के पास बड़ा तालाब में कल शाम एक युवक का शव मिला है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। युवक की आयु लगभग 25 वर्ष है। उसकी शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है।