Video Player
00:00
00:00
जबलपुऱ। धुंआधर में शनिवार को एक महिला जिसकी उम्र लगभग 30 से 35 साल की होगी उसने अचानक धुंआधर में छलांग लगा दी। ये देखते ही लोगों ने आवाज लगा दी, मौके पर मौजूद गुर आदिवासी और आशीष आदिवासी दोनों गोताखोरों ने भी धुंआधर में छलांग लगा दी।
इसके बाद प्रधान आरक्षक हरिओम बैस की मदद से महिला को सकुशल बचा लिया गया है। समाचार लिखे जाने तक महिला ने धुंआधर में छलांग क्यों लगाने की कोई वज़ह नहीं बताई थी, पुलिस कारण जानने का प्रयास कऱ रही है।