पुलिस कर्मियों के र्क्वाटर में चोरी के मामले में एक गिरफ्तार

 कटनी: माधवनगर थाना अंतर्गत की झिंझरी पुलिस लाइन स्थित पुलिस कर्मियों के घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों में से एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस ने बताया कि चोरी के मामले में करन सिंह नामक युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस टीम ने भोपाल और धार जिले से दो चोरी की दो मोटर साइकिल जब्त की है। आरोपी से उसके साथी चोरों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

पुलिस टीमों को फरार चोरों की गिरफ्तार के लिए संभावित ठिकानों में दबिश के लिए भेजा जा रहा है। पुलिस ने बताया कि 26 नवंबर की रात झिंझरी पुलिस लाइन में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। चोरों ने एक मोटर साइकिल, कोतवाली थाने में पदस्थ सतीश कुमार सिंह के घर से ताला तोड़कर सोने के टॉप्स, मंगलसूत्र, चांदी की पायल और 26 रुपए नगद चोरी किए थे। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि उसने रीवा जिले और जबलपुर जिले में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

पुलिस टीम ने रीवा जिले से चोरी की गई दो मोटर साइकिल को झिंझरी क्षेत्र से बरामद कर लिया है। अन्य चोरों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। आरोपी को पकड़ने मेंं माधवनगर थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर, निवार चौकी प्रभारी दुर्गेश तिवारी, झिंझरी चौकी प्रभारी प्रियंका राजपूत, एएसआई मनोज कूड़ापे, संतोष सिंह, आरक्षक शिव पटेल की भूमिका रही है।

Next Post

जीवन के प्रत्येक क्षण का उपयोग मानव सेवा में हो: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

Wed Dec 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुख्यमंत्री, बाबा नीब करौरी महाराज के 125वें प्राकट्योत्सव में हुए शामिल श्रद्धालु भक्ति भाव में हुए सराबोर भोपाल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि इस पृथ्वी पर जन्म लेने वाले प्रत्येक मनुष्य की मृत्यु अनिवार्य […]

You May Like