ग्वालियर के अधिराज ने जीता वर्ल्ड टेनिस टूर खिताब

ग्वालियर: शहर के टेनिस स्टार अधिराज ठाकुर ने अपना पहला युगल आईटीएफ वर्ल्ड टेनिस टूर खिताब जीत लिया है। भुवनेश्वर के नील रंग के हार्ड कोर्ट पर 6 से 11 मई तक आयोजित इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन की वर्ल्ड टेनिस टूर जूनियर 30 टूर्नामेंट का युगल फाइनल मुकाबला उम्मीद के मुताबिक रहा। इस आसान मुकाबले में जीत के रथ पर सवार अधिराज व उनके पार्टनर ओजस महलावत ने पूर्व की भारतीय जोड़ी रोहिथ हरि बालाजी गोविनाथ व थिरुमुरुगन विश्वनाथन को 6-3, 6-2 से पराजित किया।

अधिराज की जोड़ी को फाइनल जीतने में सिर्फ डेढ़ घंटे का समय लगा। इस जोड़ी को अब वर्ल्ड रैंकिंग में 15-15 प्वाइंट मिलेंगे जिससे इनकी रैंकिंग में उछाल आएगा। 16 वर्षीय अधिराज का ये वर्ल्ड टेनिस टूर में दूसरा टाइटल है। उन्होंने पिछले साल दिसंबर में नेपाल के पोखरा में पहला आइटीएफ वर्ल्ड टेनिस टूर टूर्नामेंट खेला था और अपने अंतरराष्ट्रीय टेनिस करियर का पहला रजत पदक जीता था। संयोगवश इस टूर्नामेंट में भी ओजस उनके पार्टनर थे।

Next Post

मधुमेह रोग निवारण शिविर में 85 साधक सम्मिलित हुए

Sun May 12 , 2024
ग्वालियर: भारतीय योग संस्थान शिक्षा नगर क्षेत्र ग्वालियर जिला पूर्वी मप्र प्रांत द्वारा विश्वविद्यालय केंद्र पर पाँच दिवसीय मधुमेय रोग निवारण शिविर के तीसरे दिवस पर मुख्य अतिथि महेश अग्रवाल उप प्रधान भारतीय योग संस्थान मप्र प्रांत, विशेष अतिथि डा श्रीमती अनीता अग्रवाल स्त्री रोग विशेषज्ञ कैंसर हास्पीटल ग्वालियर, विशेष […]

You May Like