हिंदू महासभा ने ग्वालियर में प्रस्तावित क्रिकेट मैच का किया विरोध

ग्वालियर, 14 अगस्त (वार्ता) पड़ोसी देश बंगलादेश में हिंदुओं पर अत्याचार की खबरों के बीच अखिल भारत हिंदू महासभा ने मध्यप्रदेश के ग्वालियर में छह अक्टूबर को भारत और बंगलादेश के बीच प्रस्तावित टी-20 क्रिकेट मैच का विरोध प्रारंभ कर दिया है।
अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जयवीर भारद्वाज और संभागीय महिला प्रवक्ता अर्चना सिंह चैहान ने आज यहां पत्रकारों से चर्चा में कहा कि उन्हें समाचार माध्यमों से पता चला कि ग्वालियर में 14 वर्ष बाद भारत और बंगलादेश की टीमों के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है। इसी के बाद से उन्होंने इसका विरोध करने के निर्णय लिया है। डॉ भारद्वाज ने कहा कि बंगलादेश में इन दिनों हिन्दुओं की स्थिति कैसी है, यह पूरे विश्व को पता चल ही रहा है। वहां पर हिन्दुओं की निर्मम हत्याएं एक वर्ग विशेष के लोगों द्वारा किए जाने की खबरें हैं। इतना ही नहीं, हिन्दुओं के मंदिरों को तोड़ा गया है।
दोनों नेताओं ने कहा कि इन स्थितियों को देखते हुए हम ग्वालियर में भारत और बंगलादेश के बीच प्रस्तावित क्रिकेट मैच किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि ग्वालियर के नए क्रिकेट स्टेडियम में मैच हो, यह वे भी चाहते है, लेकिन यह मैच बंगलादेश के अलावा किसी अन्य देश की टीम के साथ करा लिया जाए।
डॉ भारद्वाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह मैच निरस्त करवाने का अनुरोध करते हुए कहा कि ऐसा नहीं होने पर बंगलादेश की टीम का पुरजोर विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके पहले ग्वालियर में पाकिस्तान की क्रिकेट टीम का भी विरोध किया गया था। उन्होंने दृढ़ता के साथ कहा कि बंगलादेश की टीम को ग्वालियर में मैच नहीं खेलने दिया जाएगा।

Next Post

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें दी धनखड़ ने

Wed Aug 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 14 अगस्त (वार्ता) उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को शुभकामनायें दी है। उप राष्ट्रपति सचिवालय ने बुधवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि 78 वें स्वतंत्रता दिवस […]

You May Like

मनोरंजन