छिंदवाड़ा, 03 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के चौरई में आज एक निजी बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने से एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि उत्तरप्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन कर वापस लौट रही बस चौराई में सोयाबीन प्लांट के पास एक ट्राले की टक्कर लगने से अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर कर पलट गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस हादसे में लगभग 15 श्रद्धालु घायल हुए हैं। घायलों का उपचार अस्पताल में किया जा रहा है।