कलेक्टर ने की शिक्षा विभाग की समीक्षा, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले हाई स्कूलों के प्राचार्यो को किया सम्मानित
सिंगरौली : शिक्षा समाज के उत्थान एवं विकास में हमेशा से अहम भूमिका निभाता आया है । शिक्षा की महत्व की श्रेष्ठता को बनाए रखने के उद्देश्य से जिला पंचायत सभागार में कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला द्वारा उत्तम प्रदर्शन करने वाले हाई स्कूलों को सम्मानित करते हुये अपने उद्धोधन में कही है ।इसके पूर्व कलेक्टर ने जिले के सभी प्राचार्य बीईओ जनपद समन्वयक, सर्व शिक्षा अभियान, डीईओ, डीपीसी जिला समन्वयक, सर्व शिक्षा अभियान की समीक्षा किया। कलेक्टर ने 18 जून से प्रारंभ होने वाले स्कूल चले हम अभियान एवं 21 जून को होने वाली योग दिवस साथ ही साथ शिक्षकों के प्रशिक्षण की व्यवस्था तथा विगत वर्ष परीक्षा परिणाम की तुलनात्मक समीक्षा कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला पंचायत के सीईओ गजेंन्द्र सिंह , बीईओ एसबी सिंह, डीपीसी आरएल शुक्ला सहित बीआरसी, स्कूलों के प्राचार्य मौजूद रहे।
50 प्रतिशत कम रिजल्ट वाले प्राचार्यों पर होगी कार्रवाई
समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने जिले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शत प्रतिशत परिणाम लाने वाले हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी के प्राचार्य को सम्मानित भी किया। साथ ही 50 प्रतिशत से कम रिजल्ट लाने वाले सभी प्राचार्य की समीक्षा कर आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई किए जाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने विद्यालयों में नियमित अध्ययन तथा पदीय दायित्वों का शिक्षकों द्वारा अनुपालन करने के भी स्पष्ट निर्देश दिए।