कुत्ते के कारण नही घुस पाए घर में तो मार दी उसे गोली, आरोपियों से घातक हथियार जब्त
छिंदवाड़ा: चौरई से सिवनी मार्ग पर स्थित ग्राम सर्राबोह में गुरुवार की देर रात अज्ञात आधा दर्जन बदमाशों ने एक मकान में डकैती का प्रयास किया था. डकैती के प्रयास के दौरान इन आरोपियों ने श्रीचंद्र पिता किशनलाल उईके 50 वर्ष के घर में घुसने का प्रयास किया लेकिन घर के बाहर पालतू कुत्ते के भौंकने से उनका प्रयास सफल नहीं हो पाया. आरोपियों ने मौके से भागने से पहले पालतू कुत्ते पर चार गोली चला दी जिससे कुत्ते की मौत हो गई.
इस घटना की सूचना तत्काल श्रीचंद्र उईके ने पुलिस को दी थी, जिसके बाद तत्काल चौरई व चांद की पुलिस हरकत में आई तथा आरोपियों का पीछा कर चार संदिग्धों को पकड़ा गया तथा में उपयोग में लाए गए वाहन को भी जब्त किया गया. पकड़े गए आरोपियों से जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने अपने अन्य साथियों के नाम बताए जिसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियोंं को शुक्रवार की दोपहर तक पकड़ लिया. पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने प्रेसवार्ता कर बताया कि सभी आरोपियों को पकड़ लिया गया है पकड़े