कैलाश धाम के लिए पैदल निकले हजारों कांवड़िए

जबलपुर। सावन के दूसरे सोमवार को संस्कार कांवड़ यात्रा निकाली गई सुबह 7 बजे गौरी घाट में मां नर्मदा की पूजन अर्चन के बाद भव्य संस्कार काव्य यात्रा शुरू हुई। इस यात्रा में कांवड़िए एक पात्र में देवी स्वरूप मां नर्मदा का जल और दूसरे पात्र में देवतुल्य पौधा रखे हुए हैं। भोलेनाथ के जय घोष के साथ शुरू हुई यह कांवड़ यात्रा देर शाम तक 35 किलोमीटर की यात्रा तय कर। इस कावड़ यात्रा को लेकर संस्कारधानी में उत्साह का माहौल है। जगह-जगह कांवरियों के स्वागत के लिए मंच बनाए गए हैं। कावड़िया अलग-अलग कावड़ को सुसज्जित कर कावंड लेकर चल रहे हैं, इस कावड़ यात्रा में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय समेत तमाम जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। यात्रा को भव्य बनाने के लिए बैंड दल, घोड़े, झांकियां आदि शामिल हैं। यह कांवड़ यात्रा नर्मदा मिशन के संस्थापक समर्थ भैया जी सरकार एवं रामू दादा के सानिध्य में निकाली गई।

Next Post

ग्वालियर में मुखबिरी के शक में ताबड़तोड़ फायरिंग

Mon Jul 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर. तिघरा स्थित कुलैध गांव में मुखबिरी के शक में हमलावरों ने एक बदमाश के भाई पर हमला कर दिया। पहले पांच से छह गोलियां हवाई फायर की गई। इसके बाद युवक को जमकर लात घूसों से […]

You May Like