जबलपुर। सावन के दूसरे सोमवार को संस्कार कांवड़ यात्रा निकाली गई सुबह 7 बजे गौरी घाट में मां नर्मदा की पूजन अर्चन के बाद भव्य संस्कार काव्य यात्रा शुरू हुई। इस यात्रा में कांवड़िए एक पात्र में देवी स्वरूप मां नर्मदा का जल और दूसरे पात्र में देवतुल्य पौधा रखे हुए हैं। भोलेनाथ के जय घोष के साथ शुरू हुई यह कांवड़ यात्रा देर शाम तक 35 किलोमीटर की यात्रा तय कर। इस कावड़ यात्रा को लेकर संस्कारधानी में उत्साह का माहौल है। जगह-जगह कांवरियों के स्वागत के लिए मंच बनाए गए हैं। कावड़िया अलग-अलग कावड़ को सुसज्जित कर कावंड लेकर चल रहे हैं, इस कावड़ यात्रा में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय समेत तमाम जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। यात्रा को भव्य बनाने के लिए बैंड दल, घोड़े, झांकियां आदि शामिल हैं। यह कांवड़ यात्रा नर्मदा मिशन के संस्थापक समर्थ भैया जी सरकार एवं रामू दादा के सानिध्य में निकाली गई।
You May Like
-
8 months ago
परीक्षा के बाद बच्चों का सैर सपाटा शुरु