चोर गैंग के सरगना की दो दिन और बढ़ी रिमांड

कई चोरियां कबूली, लाखों का माल बरामद

 जबलपुर: विजय नगर पुलिस गिरफ्त में आई चोर गैंग के सदस्यों से पांच लाख से अधिक के जेवरात बरामद हो चुके है।  पुलिस ने जहां दो नाबालिग आरोपियों को बालक गृह भेजे दिया था तो वहीं चोर गैंग के सरगना को पुलिस रिमांड में लिया था जिसकी रिमांड सोमवार को खत्म हुई जिस पर पुलिस ने उसे पुन: न्यायालय के समक्ष पेश किया और फिर रिमांड की डिमांड कर दी जिस पर पुलिस ने दो दिन की और रिमांड बढ़ा दी है। पूछताछ में अब चोर कई चोरियां उगल चुका है।

विदित हो कि डिफेंस के रिटायर्ड विज्ञानी रंजीत कुमार बैनर्जी परिवार समेत कचनार सिटी फेस टू में रहते हैं। उनके छोटा बेटा अभिनय का विवाह बीते रविवार को होटल मेंं हुआ था जिसमेें यूएस से चिन्मय और उसका परिवार भी आया था। चोरों ने घर में सेंध उस वक्त लगाई थी जब परिवार होटल में था। इसके अलावा विजय नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले संदीप तिवारी के सूने घर में भी चोरी हुई थी। जेवरात, नगदी चोरी हुआ था।  पुलिस ने चोरी की एफआईआर दर्ज करते हुए सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले थे जिसके बाद निगरानीशुदा बदमाश प्रेम नाथ मल्लाह 50 वर्ष निवासीपटेल मोहल्ला, माढ़ोताल एवं भेड़ाघाट निवासी 17-17 साल के नाबालिग चोरों को पकड़ा था। चोरो के जेवरात को नर्मदा कुंड में विसर्जित करने के बाद नगदी रूपए खर्च कर दिए थे।

निगरानीशुदा बदमाश प्रेम नाथ मल्लाह समेत दोनों किशोरों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया था जहां से प्रेम नाथ को  रिमांड पर लिया गया जबकि नाबालिगों को किशोर बाल गृह भेजा गया था। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के पहले पुलिस ने कुंड में सर्चिंग के साथ आरोपियों के घरों से पांच लाख के जेवरात जब्त किए थे। ओमती थाना प्रभारी वीरेन्द्र पवार ने बताया कि  रिमांड खत्म होने पर सोमवार को मुख्य आरोपी को पुन: कोर्ट में पेश कर दो दिन की और रिमांड पर लिया गया है अब तीन चोरियों का खुलासा हुआ है और लाखों के जेवरात जब्त किए गये है।  विस्तृत पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा होगा।

Next Post

ए अल्लाह सभी पर रहम फरमा...दुनिया में अमन कायम रहे

Tue Dec 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like