इंदौर: महिलाओं की सुरक्षा और लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए हम होंगे कामयाब अभियान के तहत जिला प्रशासन और पुलिस ने मिलकर एक जन जागरूकता रैली का निकाली. जो नेहरू स्टेडियम से शुरू होकर शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से गुजरी. कलेक्टर आशीष सिंह और पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में आयोजित इस रैली में अधिकारियों, कर्मचारियों, और महिला पुलिसकर्मियों ने भाग लिया. रैली में शामिल लोगों ने अपने हाथों में तख्तियां लिए हुए थे.
जिस पर नारों के माध्यम से लोगों को महिलाओं के अधिकारों और हिंसा के प्रति संवेदनशील बनाने का प्रयास किया. इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि जेंडर आधारित हिंसा को खत्म करना महिला और पुरुष दोनों की जिम्मेदारी है. साथ ही सभी उपस्थित लोगों को महिलाओं के अधिकारों की रक्षा और शोषण रोकने की शपथ दिलाई गई. रैली में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी और अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे. कार्यक्रम के अंत में फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए जुम्बा योगा सत्र का भी आयोजन भी किया